AIN NEWS 1 Arvind Kejriwal :(Delhi Liquor case) देश मे चल रहें चुनावी घमासान के बीच जेल मे अपनी जमानत की राह देख रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बड़े दिनों बाद एक अच्छी खबर मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अपना आदेश सुना दिया है और उन्हें इस आदेश मे एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत भी दे दी है. अब केजरीवाल को 2 जून को जेल मे सरेंडर करना होगा. प्रचार के सवाल पर ही अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर आएंगे. वहीं ईडी ने ना सिर्फ उनकी इस अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट भी दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था. अब ईडी केजरीवाल को ही इस शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही थी.वहीं दिल्ली शराब घोटाले में आज एक और बहुत अहम सुनवाई हुई. के कविता की जमानत के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी को अब एक नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में उनसे भी जवाब मांगा है. दिल्ली की ही विवादित आबकारी नीति और इससे जुड़े हुए धन शोधन मामले में के. कविता की जमानत अर्जी निचली विशेष अदालत से खारिज हो चुकी है. उसी आदेश को ही कविता ने हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की दलीलें को मानते हुए कविता को जमानत देने से साफ़ इंकार कर दिया. अब कविता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में ही चुनौती देगी.