मुरादनगर मे भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन।

0
283

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने मिलकर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। बता दे कि भाकियू कार्यकर्ताओं नें गांवों में जर्जर तार बदलवाने व अन्य मांगों को लेकर के मंगलवार को बिजली सब-स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में काफी किसान शामिल रहे, बता दे आपको इसमें बंदीपुर, ग्यासपुर, रावली, रेवड़ी रेवड़ा, खिमावती, ढिंडार, हुसैनपुर, काकड़ा, मंडौली, भदौली, छज्जूपुर आदि गांव के किसान शामिल रहे।

[video-to-gif output image]भाकियू एनसीआर अध्यक्ष प्रवीन मलिक ने दी जानकारी

बता दे आपको भाकियू एनसीआर अध्यक्ष प्रवीन मलिक ने कहा कि क्षेत्र के गांवों के खेतों में बिजली लाइन के तार जर्जर हाल है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते है और इस बिजली लाइन के तार के चक्कर में कई लोगो की मौत भी हो गई. साथ ही इसके चक्कर मे किसानो की सारी फसल भी जल गई है और काफी जल भी रहे है। इतना ही नहीं मीटर में गड़बड़ी के कारण बिजली के बिल अधिक आ रहे है। समस्या के समाधान के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जाता है। लेकिन किसी भी तरह की कोई सुविधा नही दी जाती है. वही ग्यासपुर में आबादी के बीच से हाईटेंशन लाइन तार जा रही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इतनी ज्यादा आबादी के बीच हाईटेंशन लाइन बदलवाने की मांग की है उन्होंने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे समस्याओं के जल्द समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी है अधिशासी अभियंता को कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन दिया वही अधिशासी अभियंता ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है धन्य प्रदर्शन का संचालक संजीव चौधरी ने किया इस मौके पर उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी टीनू चौधरी अरुण कसाना पिंटू चौधरी पप्पू नहला हरिओम त्यागी मनोज त्यागी ताज मोहम्मद नीरज त्यागी आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here