AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे सरधना में करनाल हाईवे पर भूनी पुल के पास में चल रहे सैक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस का छापा। इससे होटल पैराडाईज में भगदड़ मची, पुलिस द्वारा मौके से चार जोड़े रंग रलिया मनाते पकडे गए। जबकि कई जोड़े छत के रास्ते से खेतों में फरार। काफी देर तक पुलिस को अंदर ही घुसने नहीं दिया।बताया तो जा रहा है कि पिछले कई माह से इस होटल में सैक्स रैकेट चल रहा था। पहले भी ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत पुलिस से की थी।
वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को जब छापेमारी की, तो जहां होटल से कई जोड़े मौका पाकर फरार हो गए तो कई जोड़ों को पुलिस ने आपत्तिजन स्थिति में अपनी गिरफ्त मे ले लिया । बताया तो यह भी गया है कि होटल मालिक ने मीडिया को भी अंदर घुसने से बहार ही रोक दिया।फिलहाल पुलिस ने तीन जोड़ों को पकड़ कर थाने ले आई है। इनसे अभी पूछताछ की जा रही है।
वर्दी की गर्मी क्या ना करा दे: दरोगा ने लाइनमैन की कुटाई कर दी, जिससे गुस्साए विद्युतकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी!
उत्तर प्रदेश:हापुड़ में बिजली विभाग के लाइनमैन का चालान काटना पुलिसकर्मियों के लिए काफ़ी ज्यादा मेहगा पड़ गया!