Cyber Fraud: बिलकुल नए तरीकों से मासूम लोगों को फंसा रहे साइबर ठग, एसपी ने ख़ुद बताया- कैसे कर सकते है अपने पैसों की सुरक्षा?

0
795

AIN NEWS 1:Cyber Fraud पिथौरागढ़ में ही एसपी रेखा यादव ने सभी लोगों को साइबर अपराध को लेकर काफ़ी अच्छे से जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि वर्तमान में साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध करने का बिलकुल नया तरीका अपना लिया है। साइबर अपराधी व्हट्सएप या अन्य माध्यमों से ही अपने आप को साइबर क्राइम सेल या पुलिस का ही कोई अधिकारी बताकर कॉल कर आपके किसी परिचित या रिश्तेदार का किसी भी अभियोग में शामिल होने की बात कही जा सकती है। इससे आपको डरा धमकाकर आपसे पैसों की कुछ अनुचित मांग की जाती है। इस प्रकार के फ्रॉड कॉल के आने पर आप किसी भी व्यक्ति को पैसा ना दें। ऐसे फ्रॉड काल को अच्छे से वैरीफाई कर लें और इसकी सूचना त्वरित साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या फिर साइबर सेल को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here