Delhi Metro : देखे viral video छात्रा मेट्रो ट्रैक से लगाने लगी छलांग, माता-पिता से हो गई थी बहस;

0
994

AIN NEWS 1: बता दें दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे किसी की ना तो लड़ाई हो रही है और न ही ये कोई रील्स बनाने का है। बल्कि इसमें एक महिला मेट्रो ट्रैक पर ही खड़ी होकर वहा से सड़क पर छलांग लगाने की कोशिश कर रही है। यह पूरी घटना शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम की ही बताई जा रही है। जहां रेल्वे ट्रैक पर ही एक लड़की हाथ में मोबाइल लेकर खड़ी हुई है। ट्रैक पर इस तरह से लड़की को देखने के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। सोशल मीडिया पर 40 सेकेंड का यह वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो चुका है। हालाकि समय रहते हुए इस लड़की को पुलिस और स्टाफ की मदद से बचा भी लिया गया।मध्य दिल्ली के ही शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक छात्रा मेट्रो ट्रैक पर ही चली गई और सड़क पर कूदकर उसने आत्महत्या करने की धमकी लोगो को देने लगी। मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों ने कुछ ही मिनटों में ही इस छात्रा को सफलतापूर्वक बचा भी लिया और उसके परिवार को उसे सौंप दिया।पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि यह लड़की स्नातक की पढ़ाई कर रही है। उसकी एक मामूली सी बात पर माता-पिता के साथ मे ही बहस हो गई थी। सोमवार शाम करीब 5.30 बजे वह शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से उतरी और वहीं ट्रैक पर ही चलने लगी। उसे ऐसा करते देखकर सड़क पर मौजूद लोगों ने नीचे से ही चिल्लाना शुरू कर दिया और उसे चलने से मना किया। इसी बीच लड़की ने लोगो को धमकी दी कि वह नीचे कूद जाएगी। सड़क पर किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल भू कर दिया।

इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है या लड़की को ट्रैक पर खड़ी हुई है। इस लड़की के पास मोबाइल फोन था और वह किसी से बात भी करती हुई दिख रही थी। पुलिस ने इस लड़की की काउंसलिंग करवाने के बाद ही उसे उसके माता-पिता और भाई को सौंप दिया। पुलिस आगे की भी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here