Dessi Jugaad Ka Vairal Video: भारत के लोग इतना तगड़ा दिमाग कहा से लाते है! इस शख्स का जुगाड़ देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी?

0
1459

AIN NEWS 1Dessi Jugaad Ka Vairal Video : जैसा कि आप जानते है जुगाड़ के मामले में तो हमारे भारत के लोगों का कोई भी हाथ पकड़ सकता है। हमारे देश के लोग ऐसी-ऐसी गजब जगहों पर जुगाड़ फिट कर लेते हैं जिसके बारे में कोई और सोच भी नहीं सकता है। और हम यह पूरी बात यूं ही हवा में नहीं कह रहे हैं। आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो से भरा हुआ है जिसमें लोगों के एक से बढ़कर एक गज़ब के जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। सोशल मीडिया पर हर रोज़ ही ऐसे जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल हो ही जाते हैं। आपने भी अगर अब तक ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है तो इस खबर को आप अंत तक पढ़ लीजिए, जुगाड़ का एक नया वायरल हो रहा वीडियो देखने को मिल जाएगा।

आपनी जिन्दगी में ऐसा जुगाड़ पहले कभी देखा है?

आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शख्स के खेत का ही है। शख्स ने अपने खेत में अलग-अलग क्यारी को बना रखी है जिसे वह प्लास्टिक की पन्नी से ढक भी रहा है। शख्स ने हर क्यारी में कुछ डंडे भी लगाए हैं जिसके अंदर और ऊपर दोनों तरफ ही प्लास्टिक लगाना है। अब डंडे के ऊपर तो प्लास्टिक चढ़ाना काफ़ी आसान है मगर इसको अंदर से लगाना काफी मुश्किल है। तो इसके लिए इस शख्स ने अपना दिमाग चलाया। उसने इस कुत्ते के गले में प्लास्टिक बांध दिया और उसे क्यारी में ही सरपट दौड़ा दिया। वह कुत्ता भी उस प्लास्टिक को लेकर क्यारी की दूसरी ओर तक तेज़ी से भागते हुए जाता नजर आ रहा है।

इस पूरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर pachwara_love_.studio नाम के ही अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर यह खबर लिखे जाने तक इसे कुल 6 लाख से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here