AIN NEWS 1: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने शुक्रवार को एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया सहित कई अन्य लोगों की संपत्ति भी कुर्क कर ली है. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली शराब घोटाले के मामले में अब तक 52.24 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसमें मनीष सिसोदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और भी अन्य लोग शामिल हैं.बताया गया है कि इस कुर्क संपत्ति में मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की अब तक 02 अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा राजेश जोशी व चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के भूमि और फ्लैट भी शामिल हैं. इसके साथ साथ गौतम मल्होत्रा के भी इसमें कुछ जमीन और फ्लैट भी बताए जा रहे हैं.

जान ले अबतक कुल 128.78 करोड़ रुपए की सम्पत्ति हुई कुर्की

इस कुर्की में अब तक कुल 44. 29 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है. इसमें मनीष सिसौदिया के कुल 11.49 लाख रुपए, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 16.45 करोड़ रुपए और उनके अन्य के बैंक खातों में पड़े हुए हैं. आज की यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले में जारी किया गया दूसरा कुर्की आदेश है. पहला कुर्की आदेश 76.54 करोड़ रुपये की अचल/चल संपत्तियों का ही दिया गया था. इसमें विजय नायर, समीर महंद्रू, अमित अरोड़ा, अरुण पिल्लई और अन्य लोग भी शामिल थे.इस मामले में अबतक की कुल कुर्की 128.78 करोड़ रुपए की हुई है. हालांकि इस शराब घोटाला मामले में शामिल अपराध की आय कम से कम 1934 करोड़ रुपए की है. ईडी ने अब तक इसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और 05 की अभियोजन शिकायतें दर्ज की हैं. अभी आगे की जांच भी की जा रही है.

इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार ने लगाए करोड़ों रुपए के राजस्व नुकसान के आरोप

जान ले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और अन्य पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नई शराब बिक्री नीति लाने में भ्रष्टाचार करने के गम्भीर आरोप हैं. इसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद, दिल्ली सरकार पुरानी शराब नीति पर ही वापस लौटी और करोड़ों रुपए के राजस्व के नुकसान के लिए उपराज्यपाल को ही दोषी ठहराया गया. बीजेपी का इस मामले में कहना है कि दिल्ली सरकार ने सिसोदिया के स्वामित्व वाले एक्साइज डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ही पुरानी शराब बिक्री नीति पर ही वापस लौट आई है.

Morning News Brief : बालासोर रेल हादसे में 3 रेलकर्मियों की गिरफ़्तारी; Rahul Gandhi की सजा बरक़रार 

 

Morning News Brief : बालासोर रेल हादसे में 3 रेलकर्मियों की गिरफ़्तारी; Rahul Gandhi की सजा बरक़रार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here