गोवा पुलिस:SI ने कहा मेरे जूते चाटो… एक सड़क हादसे पर पुलिस कॉल करना महिला को इतना भारी पड़ गया, SI ने उसके साथ जो किया जीवन भर रहेगा याद?

0
539

AIN NEWS 1 गोवा पुलिस : वैसे तो हमारे देश में सभी पुलिसकर्मियों को आमतौर पर महिलाओं का सम्‍मान करने की ही ट्रेनिंग दी जाती है. उन्‍हें यह भी बताया जाता है कि थाने में शिकायत लेकर आने वाली किसी भी महिलाओं के प्रति विशेष रूप से अपनी पूरी संवेदनाएं रखने की जरूरत है. लेकीन सभी नियम-कानून को ताक पर रखते हुए गोवा के एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने एक महिला के साथ मे कुछ ऐसा किया, जिसके चलते पूरे पुलिस महकमे को ही बहुत ज्यादा शर्मिंदा होना पड़ा. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने अब इस सब इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ मे ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.इस महिला का आरोप है कि इस पुलिसकर्मी ने पहले तो उसके साथ में मारपीट की. फिर इसने जबरन उसे अपने पैर में पहने हुए जूते जीब से चाटने के लिए मजबूर किया. यह पूरी घटना साउथ गोवा के कोलवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके की ही बताई जा रही है. इस महिला ने इस दौरान अपनी शिकायत में यह बताया कि इस 22 जून को बेनाउलिम और नुवेम की सीमा पर सड़क का इस्‍तेमाल करते हुए वो अपने पति के साथ मे कार से सवार होकर जा रही थी. तभी उनकी इस कार की एक ट्रक से मामूली सी टक्‍कर हो गई.

यहां पर जान ले क्‍या है यह पूरा मामला?

इस दौरान घटना के बाद दोनों पक्षों में अपासी विवाद बढ़ा. हालांकि बाद में इस दोनों पक्षों के बीच में मौके पर ही समझौता भी हो गया. इसी बीच इन सभी के द्वारा एक पुलिसकॉल भी की गई थी. इस की गई कॉल पर कोलवा पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए सब-इंस्पेक्टर (PSI) मौके पर भी पहुंचे. हालांकि तब तक वह महिला अपने पति के साथ ही वहां से जा चुकी थी. लेकीन इसके एक घंटे बाद इस सब इंस्‍पेक्‍टर ने महिला को फिर वही मौके पर बुलाया. इस दौरान दावा किया गया कि इस पुलिसकर्मी ने पहले तो महिला को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद इसे जूते चाटने के लिए भी उन्‍हें मजबूर किया. गोवा में ही आम आदमी पार्टी के विधायक वेन्ज़ी विएगास इस महिला को साउथ गोवा के डीसीपी के पास मे लेकर पहुंचे, जिसके बाद प्राथमिक जांच में यह सभी आरोप सही पाए जाने के बाद इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here