AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के चलते अब आम जनमानस का जीवन काफ़ी ज्यादा कठिन हो गया है। आपकों इससे बचने के लिए अपने आसपास जितना भी संभव हो सके पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इसी सोच के साथ ही गाजियाबाद की नर्सरियों में भी देशी विदेशी पौधे बाहर से ही मंगाए गए हैं। इन पौधों को आपके घर में लगाने से घर के आसपास का सारा वातावरण शुद्ध रहेगा। जीडीए और गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस नर्सरी का दौरा किया।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस नर्सरी में देश विदेश से लाये गये ऐसे ख़ास पौधे रखे जा रहे हैं, जो प्रदूषण को कम करने में बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होंगे। इन नर्सरी में इस प्रकार के पौधे ज्यादा मंगाए गए हैं, जिससे वायु प्रदूषण को काफ़ी ज्यादा कम किया जा सके। ये पौधे बहुत अधिक कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं। जबकि ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी यह अधिक करते हैं। गार्डन गैलरी द्वारा एक ग्रीन महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के ऐसे ही पौधे रखे हुए हैं। यहां बोउंगा विला, फायकस, रबर प्लांट्स, लक्की बम्बू, बोनसाई इंडोर और आउटडोर जैसे कई सारे प्लांट लोगों को वितरण भी करने के लिए देश विदेश से मांगे गए हैं।
अपने शुभचिंतकों को भेंट करें पौधे
नगर निगम के अधिकारियों ने इन नर्सरियों का अच्छे से निरीक्षण किया। इन सभी पौधों की बारीकियां भी जानीं। इतना ही नहीं, जीडीए और निगम अधिकारियों ने लोगो से अपील की है कि परम्परागत तौर पर त्योहारी सीजन में हम सभी मिठाइयों के साथ साथ अपने शुभचिंतकों को ज्यादा से ज्यादा पौधे भी भेंट करें। इससे एक नई परंपरा शुरू होगी। घर व शहर में इससे पॉजिटिव वातावरण बना रहेगा। हम सभी जानते हैं कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए हमारे द्वारा पौधे लगाना कितना जरूरी है।