• मंगलवार तक सभी कार्यस्थलों पर सही तथ्य के साथ सूचना पट्ट लगाने के निर्देश

AIN NEWS 1 | Greater Noida के खेड़ी भनौता गांव में दो तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्यों में लापरवाही करने पर प्राधिकरण ने संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 5.25 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है।

Greater Noida प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सभी गांवों के तालाबों के सौंदर्यीकृत के कार्य किए जा रहे हैं। सीईओ के ही निर्देश पर Greater Noida में चल रहे सभी विकास कार्यों के सूचना पट्ट (पब्लिक इनफॉरमेशन बोर्ड) साइट पर लगाए गए हैं। खेड़ी भनौता गांव में स्थित दो तालाबों का सौंदर्यीकरण मैसर्स चौधरी एसोसिएट्स द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों को जानकारी के लिए कार्यस्थल पर सूचना पट्ट लगाए गए थे। इन बोर्डों पर कार्यों का पूरा ब्यौरा लिखा जाना है, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर ने कार्य शुरू होने व पूरा होने के तथ्य के बजाय बॉन्ड जारी करने की तिथि अंकित करा दी। इससे भ्रम की स्थिति बन गई। इस बोर्ड में अंकित तथ्यों के आधार पर ग्रामीणों ने शिकायत की, कि तालाबों के सौंदर्यीकरण करने की अवधि खत्म हो गई है फिर भी मौके पर काम पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग से इसकी जानकारी ली और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने में देरी के चलते प्राधिकरण की तरफ से संबंधित ठेकेदार मैसर्स चौधरी एसोसिएट्स पर दो बार में 5.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के रकम की रिकवरी ठेकेदार को होने वाले भुगतान में से कटौती करके की जाएगी। साथ ही मौके पर लगे सूचना पट्ट पर सही तथ्य अंकित करते हुए फिर से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि सभी वक्त सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साइटों पर लगे सूचना पट्ट में अंकित तथ्यों की पड़ताल कर लें। अगर किसी साइट पर सूचना पट्ट नहीं लगे हैं तो आगामी मंगलवार तक जरूर लगा लें। इसके बाद शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्य में देरी होने पर टाइम एक्सटेंशन का प्रावधान है। इन तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए अप्रूवल की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ठेकेदार को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया गया है। Greater Noida प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में चल रहे सभी कार्यों के स्थलों पर सूचना पर जरूर लगाए जाएं। उन कार्यों के शुरू होने और पूरा होने की तिथि अंकित करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्यों को समय में पूरा न करने वाले कांट्रैक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here