AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है आज कल शोशल मीडिया पर कई सारे विडियो वायरल होते रहते है उनमें से कुछ ख़ास विडियो हम आपके लिए लेकर आते रहते है ऐसा ही एक विडियो कनाडा में उबर ड्राइवर और एक महिला यात्री के बीच बातचीत का काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस विडियो में इन दोनों के बीच कुछ ऐसी बातचीत होती है जो कि सोशल मीडिया पर एक बहस का बड़ा मुद्दा बन गई। इस कैब का ड्राइवर महिला से कहता है कि अगर वह पाकिस्तान में इस समय होती तो वह खुद ही उसे किडनैप कर लेता। इस दौरान माना जा रहा है कि यह ड्राइवर मूलरूप से पाकिस्तान का ही रहने वाला है।सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई इस वीडियो में यह ड्राइवर कहता है, अगर आप पाकिस्तान में होती तो मैं तुम्हें अभी तक किडनैप कर लेता। इस दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो टोरंटो का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पहले ड्राइवर कहता है, तुम अगर पाकिस्तान में पैदा हुई होती तो मैं तुम्हारा अभी तक अपहरण कर लेता। इसपर बेहद हैरानी जताते हुए महिला कहती है, क्या तुम मेरा अपहरण कर लेते? इसपर यह ड्राइवर जवाब देता है, बिल्कुल, क्योंकि मेरे पास तुम्हें पाने का कोई और दूसरा रास्ता ही ना रहता। यहां हम आपको बता दें 14 मई को ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों का ही कहना है कि इस कैब ड्राइवर पर ऊबर को सख्त ऐक्शन लेना चाहिए और इसे सस्पेंड भी कर देना चाहिए। कई दूसरे लोगों ने भी कहा कि इस ड्राइवर को पकड़कर पाकिस्तान सीधे डीपोर्ट कर देना चाहिए।
यहां देखे विडियो
Toronto Uber driver tells passenger if they were in Pakistan he would k*dnap her 😳 pic.twitter.com/idn7yWCfVa
— Crime Net (@TRIGGERHAPPYV1) May 14, 2024