Husband and Wife:शादी के बाद अपने हनीमून के लिए बैंकाक गई थी पत्नी,पति की ये हकीकत जान हैरान रह गई दंग; दर्ज कराया केस?

0
1056

AIN NEWS 1 Husband and Wife: अपने दोस्त के साथ मे समलैंगिक संबंध होने की बात को पूरी तरह से छिपा कर युवक ने कानपुर की युवती से शादी कर ली। उसको दहेज में लाखों रुपये और जेवर लेने के बाद भी जब इस युवती को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। इसके साथ साथ पति की बेरुखी से भी परेशान युवती ने अपने परिवार को आपबीती बताई। इस बीच अपने पति के फोन से युवती को कुछ ऐसा मिला। दरअसल अपने पति के व्हाटसएप चैट को चेक करने पर उनके पति के समलैंगिक होने का पता चल गया। इस मामले मे यह आरोप लगाते हुए महिला के पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में एक दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का मुकदमा भी दर्ज कराया है। फरवरी महीने में ही हनीमून के लिए यह युवती बैंकाक गई थी। जहां पहुंचने पर उसके पति के बाल नहीं होने और विग लगाने का भी उसे पता चला तो युवती काफ़ी हैरान रह गई।कानपुर करनैलगंज निवासी युवती की शादी 29 जनवरी 2024 में लखीमपुर खीरी मिश्राना युवक से ही हुई थी। जो गुरुग्राम की ही एक निजी कम्पनी में सेल्स एनालिसिस्ट है। ठाकुरगंज स्थित बेबियन इम्पिरियल में शादी की रस्में भी पूरी हुई थी। युवती के पिता के मुताबिक दहेज के साथ शादी में कुल मिला कर करीब 20 लाख रुपये खर्च हुए थे।

सबको पता है… तुमसे दहेज के लिए ही शादी की

इस मामले मे समलैंगिक होने की बात छिपा कर शादी करने पर युवती ने पति से अपना विरोध दर्ज कराया था। जिस पर उसे पीटा भी गया। युवक ने दावा किया कि उसके समलैंगिक होने की बात उसके माता-पिता को भी पता थी। शादी तो केवल लड़की वालो से दहेज वसूलने के लिए की थी। हकीकत पता चलने पर इस युवती ने माता-पिता को फोन कर जानकारी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here