उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में अचानक इस सोसाइटी के 400 लोग एकाएक हो गए बीमार, वजह भी अभी तक नहीं आई सामने?

0
333

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद की एक बड़ी सोसाइटी में उस वक्त काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया, जब इस सोसाइटी में रहने वाले लोग अचानक एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे. इस पूरी सोसाइटी के लगभग 400 निवासी पिछले 7-10 दिनों में एकाएक बीमार पड़ चुके हैं और उन्हें दस्त, उल्टी, पेट दर्द और बुखार की भी शिकायत है. इस सोसाइटी के लोगों ने शुक्रवार को ही अपने स्थानीय पार्षद को इस बारे में सूचित भी किया, जिन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया है. आनन-फानन में ही स्वास्थ्य विभाग तेज़ी से हरकत में आया है और अब यह पता लगाने के लिए की साया गोल्ड एवेन्यू और पास की सभी सोसायटियों से पानी के लगभग 15 नमूने एकत्र भी किए हैं कि क्या यहां के पानी की सप्लाई में ही कोई प्रदूषण है? इस पूरे प्रकरण मे इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गाजियाबाद के ही चीफ मेडिकल ऑफिस भवतोष शखधर ने बताया, ‘हमने साया गोल्ड एवेन्यू और उसके आस-पास की सोसायटियों से भी नमूने एकत्र किए है क्योंकि हम यहां पर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये जो भी प्रदूषण है, वह और ज्यादा न फैले. फिलहाल, इन सभी सैंपल्स की रिपोर्ट 48-72 घंटे में आ ही जाएगी.’यहां हम स्थानीय निवासियों की मानें तो बीते तीन-चार दिनों से यहां पर स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो गई है और यहां लगातार और अधिक लोग बीमार पड़ते ही जा रहे हैं. इस दौरान सोसाइटी में रहने वालीं तनुश्री ने कहा, ‘ पहली बार तो हमें लगा कि यह केवल मौसम में बदलाव और गर्मी की वजह से ही हो रहा है. हालांकि, जब और ज्यादा लोग बीमार पड़ना शुरू हो गए और नौबत तो यह तक हो गई कि इसके चलते कुछ लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा.इस ’सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अब यह लगता है कि यह जल प्रदूषण की वजह से ही ऐसा हो सकता है. एक अन्य निवासी नितिन ने भी कहा, ‘हमें लगता है कि सीवेज पाइप में रिसाव के कारण हमारा सारा पानी ही दूषित हो गया होगा है और इसी वजह से ही सबकी तबीयत अचानक खराब होने लगी है.’ शुक्रवार और शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने निवासियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया, जहां एंटीबायोटिक्स, इलेक्ट्रोलाइट्स और दर्द की दवा के प्रिस्क्रिप्शन भी दिए गए.इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों का यह भी दावा है कि हमे फ्लैट सौंपे जाने के बाद से सोसाइटी के बेसमेंट में लगातार ही जलभराव की समस्या बनी हुई है. हालांकि, जब भी उन्होंने इसे बिल्डरों के सामने यह मुद्दा उठाया तो उन्हें कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला. हमने उनसे एक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को बनाने के लिए भी बार-बार कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से भी इनकार कर दिया. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय लोगों को दिए गए सैंपल की रिपोर्ट का ही इंतजार है. जिससे स्पष्ट हो सके के आख़िर यह मामला क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here