AIN NEWS 1: नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से एक चार बच्चों की मां के कराटे ट्रेनर को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने का गम्भीर मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने अब पुलिस से अपनी गुहार लगाई गयी है।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गौरव सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक पार्क में ही कराटे सिखा करता था। यहां पर ही एक मुस्लिम महिला भी अपने बच्चों को कराटे सिखाने के लिए यहीं लाती थी। इस दौरान ही युवक और यह महिला एक दूसरे के नजदीक आए और दोनो साथ मे ही रहने लगे। लेकिन, कुछ दिन बाद इस युवक की टोपी लगाकर नमाज पढ़ने की एक फोटो जब उसके परिजन के पास पहुंची तो वे यह सब देखकर पूरी तरह से दंग रह गए। अब परिजनों का आरोप है कि चार बच्चों की मां ने इस युवक को साजिश के तहत ही फंसाया और उसका मतांतरण कराया है। इस युवक ने अब अपना नाम भी बदल लिया है। वह अब अपने परिजन से कोई भी मतलब नहीं रख रहा है। युवक ने परिजन के अलावा अपने सभी रिश्तेदारों का नंबर भी ब्लाक कर दिया है। ऐसे में इस युवक से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवक के माता और पिता का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल है।
यहां पर ये दोनो अपनी मर्जी से रह रहे हैं साथ
इस युवक के परिजनों ने सेक्टर-49 कोतवाली के साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि यह युवक और महिला बालिग हैं। और वो अपनी मर्जी से ही अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। अब अगर परिजनों को कोई शिकायत है तो पुलिस नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करेंगी।