AIN NEWS 1: बरेली में पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने एक दरोगा और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
मुख्य घटनाएँ:
1. दरोगा की लापरवाही:
– 17 जुलाई को बहेड़ी थाने में दरोगा वेद सिंह जनसुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। एक पीड़ित महिला की शिकायत पर उन्होंने सुनवाई नहीं की। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद दरोगा वेद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की छवि को बचाने और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
2. सिपाहियों पर कार्रवाई:
– मुख्य आरक्षी अशोक कुमार: 14 जून को ज्येष्ठ दशहरा पर ड्यूटी के लिए अलीगंज थाने से रवाना किया गया था। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह थाने नहीं पहुंचे और लगातार गैरहाजिर रहे। इस पर उन्हें 20 जून को निलंबित किया गया।
– सिपाही अकाशु धामा: 6 जून को रात में चीता मोबाइल पर ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन वह ड्यूटी से गैरहाजिर रहे। लगातार अनुपस्थिति के कारण उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।
– फॉलोअर बब्लू यादव: 16 मई को रिजर्व पुलिस लाइन से लखनऊ के पुलिस मुख्यालय रवाना हुए थे। उन्होंने समय पर पुलिस मुख्यालय में आमद नहीं कराई और लगातार गैरहाजिर रहे। इस वजह से उन्हें भी निलंबित किया गया।
इन कार्रवाईयों से पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने की एसएसपी अनुराग आर्य की कोशिशों को दर्शाया गया है।