AIN NEWS 1 | उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) की ताज़ा एफआईआर में अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। FIR के मुताबिक, छांगुर सिर्फ धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ही नहीं, बल्कि एक आतंकी साजिश का भी हिस्सा था।
एफआईआर में दावा किया गया है कि जलालुद्दीन ने विदेशी फंडिंग के ज़रिए एक संगठित इस्लामिक मूवमेंट खड़ा करने की कोशिश की। उसका मकसद भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना और शरिया कानून लागू करना था।
आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने का आरोप
STF की एफआईआर के अनुसार, छांगुर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने की योजना में था। वह धार्मिक जलसों के जरिए युवाओं की मानसिकता को भांपता और उनके विचारों का विश्लेषण करता। जो युवा उसकी विचारधारा से प्रभावित होते, उन्हें वह आर्थिक लालच देकर अपने नेटवर्क में शामिल कर लेता।
मदरसे के जरिए कट्टरता फैलाने की कोशिश
छांगुर ने ग्राम मझगंवा में “दारुल उलूम गुफा” नाम से एक मदरसा बनवाया, जहां गरीब हिंदू और मुस्लिम बच्चों को इस्लामिक शिक्षा दी जाती थी। आरोप है कि वहां देश विरोधी और कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा दिया जाता था।
FIR में यह भी कहा गया है कि मदरसे में विदेशी नागरिकों की आवाजाही होती थी, जिनमें कुछ पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा आर्थिक सहायता देने के प्रमाण मिले हैं। यह वीज़ा नियमों का खुला उल्लंघन था और इसके पीछे एक बड़ा आतंकी नेटवर्क सक्रिय होने की आशंका जताई गई है।
किन धाराओं में मामला दर्ज?
प्राथमिक जांच में छांगुर के खिलाफ निम्नलिखित गंभीर धाराएं सामने आई हैं:
देशद्रोह (Sedition)
धर्मांतरण कानून का उल्लंघन
FCRA (विदेशी अनुदान विनियमन अधिनियम) का उल्लंघन
महिला उत्पीड़न
आपराधिक षड्यंत्र (Criminal Conspiracy)
इन आरोपों के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हो गई हैं और छांगुर के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
UPSTF has filed a chilling FIR against Jalaluddin alias Changur, revealing allegations of running terror training camps, receiving foreign funding—possibly from Pakistani sources—and radicalizing youth in Uttar Pradesh through illegal religious conversion. His madarsa, Darul Uloom Guha, is suspected of violating visa norms and promoting anti-national ideology, raising concerns of a larger terror network active in India.