मध्यप्रदेश ( Sagar): बीजेपी के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें, नरयावली कस्बे में लगे पोस्टर?

0
1306

AIN NEWS 1: मध्यप्रदेश में सागर के नरयावली कस्बे में कई जगह पर ऐसे कई पोस्टर लगे हुए हैं, जिनमें साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि भाजपा के दलालों के साथ मे आप थाने में प्रवेश न करें। आदेशानुसार समस्त स्टाफ नरयावली थाना मध्यप्रदेश। उक्त सभी पोस्टर आख़िर किसने लगाए, और क्यों लगाए यह तो पुलिस के लिए एक जांच का विषय है। लेकिन ऐसे कई सारे पोस्टर नगर में जगह जगह चर्चा का विषय बन गए हैं।नरयावली नगर में थाने के सामने ही मंदिर एवं कई सारे अन्य जगह पर लगे यह पोस्टर, जिसमें साफ़ उल्लेख किया गया है कि आम जनता को इनके द्वारा सूचित किया जाता है कि भाजपा के किसी दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें। आदेश के अनुसार, समस्त स्टाफ नरयावली थाना सागर भी लिखा हुआ है। यह पोस्टर देखकर नरयावली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफ़ी ज्यादा नाराजगी है और उन्होंने एसपी से इस प्रकार के सभी पोस्टर लगाने वालो की जांच की मांग भी की है। वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस महकमा कुछ भी कहने से पूरी तरह से बच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here