AIN NEWS 1: बता दें मेरठ में बदमाशों को न तो पुलिस का ही खौफ है न ही कानून का उन्हे कोई डर है। जान ले यहां बदमाश दिनदहाड़े ही अपनी लूट की वारदातों को सारे राह अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार सुबह कंकरखेड़ा में बैंक से अपने पैसे निकाल कर ला रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने क़रीब तीन लाख रुपए को लूट लिया। और उन्होने बेखौफ इस घटना को अंजाम दिया। इस पीड़ित युवक के साथ यह घटना रामनगर में हुई है। और अभी पुलिस पीड़ित को साथ लेकर इस मामले की पूरी जांच कर रही है।