पहले दिन ‘नमो भारत’ ट्रेन में 10 हजार से अधिक लोगों ने किया सफर, स्टेशनों पर मिल रही फीडर सर्विस

0
457

बता दे कि रेपिडएक्स नमो भारत कि उद्घाटन हो चुका है और कल इसका पहला दिन था काफी लोगों ने इस रेल में बैठकर सफर किया साथ ही देश की पहली सेमी हाई स्पीड रीजनल रेल रैपिडएक्स नमो भारत में सफर करने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आया। पहले दिन शनिवार को दस हजार से अधिक लोगों ने सुहाने सफर का आंनद लिया और 2,000 ने टिकट के लिए लांच किया गया रैपिडएक्स नमो भारत मोबाइस कनेक्ट एप डाउनलोड किया। ट्रेनें सुबह छह बजे से चलीं, लेकिन यात्रियों में रेल में बैठने का उत्साह इतना ज्यादा था कि वो पांच बजे ही टिकट वेंडिंग मशीन पर लाइन लग गई. बता दे केवल गाजियाबाद में नही बल्कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर और नोएडा से भी लोग पहुंचे थे।

आपको बता दे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। साथ ही मोदी जी ऑनलाइन टिकट खरीदकर पहले यात्री भी बने थे। शनिवार को ही ट्रेन को आम लोगों के लिए शुरू किया गया। दुहाई साहिबाबाद के 17 किमी. के ट्रैक पर 10 ट्रेनें चलाई गई। इनका संचालन सुबह छह से रात 11 बजे तक किया जाएगा। सफर के लिए दिन निकलते ही स्टेशन पर यात्री पहुंच गए। और कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई ट्रेन के फोटो खींच रहा था । एनसीआरटीसी की ओर से यात्रियों का स्वागत फूल और चॉकलेट देकर किया गया। स्टेशन पर सबसे पहले पहुंचे यात्रियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए ।यात्री केवल अपनी सवारी का आनंद लेने से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ऐतिहासिक यात्रा को कैद भी किया। यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस फीडर सेवाओं के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित की। यात्रियों ने कहा कि तेज रफ्तार के साथ आरामदायक सफर का अनुभव शानदार रहा। बता दे शनिवार को 10 हजार से अधिक लोगो ने सफर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here