spot_imgspot_img

Morning News Brief : सेना बोली- 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; राजनाथ बोले- सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सीजफायर के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तीनों सेनाओं के ऑपरेशंस के डायरेक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 10 मई तक हुई सेना की कार्रवाई की जानकारी दी।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) दोपहर 12 बजे बात करेंगे। इससे पहले दोनों के बीच 10 मई को बात हुई थी।
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दूसरे कार्यकाल में पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे। इसके बाद वे कतर और UAE की यात्रा करेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें:

ऑपरेशन सिंदूर: सीमा पार 100 आतंकियों का सफाया, पाकिस्तान के 40 सैनिक-अफसर ढेर, भारत ने दी सख्त चेतावनी

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO), एयर ऑपरेशंस (DGAO) और नेवल ऑपरेशंस (DGNO)।

  • ऑपरेशन सिंदूर में 7 मई को पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला

  • कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले से जुड़े 3 बड़े आतंकी मारे गए

  • भारत ने कहा– सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा निर्णायक जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच 25 घंटे पहले हुए सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें थल सेना के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नौसेना के DGAO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और वायुसेना के DGNO एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती शामिल थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 7 मई को सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले से जुड़े तीन बड़े आतंकी भी शामिल थे।

इसके बाद सीमा पर हुई मुठभेड़ और फायरिंग में पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए। इस ऑपरेशन में भारत के 5 जवान भी शहीद हुए हैं।

सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई अहम बातें:

  • भारत ने किसी भी तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई की शुरुआत नहीं की, लेकिन यदि हमारी संप्रभुता और अखंडता पर हमला होता है, तो उसका निर्णायक और करारा जवाब दिया जाएगा।

  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना पूरी तरह अलर्ट थी और पाकिस्तान के बंदरगाहों पर पैनी नजर रखी गई।

  • हमारे पास दुश्मन के हर सैन्य बेस को निशाना बनाने की पूरी क्षमता है।

  • हमारा लक्ष्य केवल टारगेट को खत्म करना था, लाशें गिनना नहीं।

  • पाकिस्तान के DGMO ने बातचीत का प्रस्ताव भेजा था।

  • ऑपरेशन के दौरान भारत के सभी पायलट सुरक्षित लौट आए।

  • पाकिस्तान का कोई भी एयरक्राफ्ट या सैन्य दल भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ।

  • वायुसेना ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।

 

 

 

 

सीजफायर उल्लंघन पर सेना को मिली जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट, भारत ने कहा– अब सिर्फ DGMO से ही बात होगी

  • सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमा के कमांडर्स को दी जवाबी कार्रवाई की फुल अथॉरिटी

  • भारत ने साफ किया– अब पाकिस्तान से संवाद सिर्फ DGMO स्तर पर होगा

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक 7 जवान शहीद, 60 घायल, 27 नागरिकों की मौत

10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़े जाने के बाद भारतीय सेना ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा के सभी कमांडर्स को जवाबी कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दे दी है।

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के अनुसार, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत केवल DGMO (Director General of Military Operations) स्तर पर ही होगी। इस प्रक्रिया में कोई तीसरा देश या मध्यस्थ शामिल नहीं होगा।

सीजफायर के बाद के मुख्य घटनाक्रम:

  • राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह हालात सामान्य रहे। बाजार खुले और लोगों की गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहीं।

  • ऑपरेशन सिंदूर (जो 7 मई से जारी है) के बाद से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत के 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जिनमें 5 थल सेना और 2 BSF के जवान शामिल हैं। 60 जवान घायल हुए हैं।

  • गोलीबारी की चपेट में आकर अब तक 27 नागरिकों की भी जान जा चुकी है।

  • ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर पाकिस्तान की ओर से एक गोली चली, तो भारत की ओर से गोला चलेगा।

  • इस विषय पर प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय, तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की है।

 

 

 

पाकिस्तान का दावा– सीजफायर का करेंगे सम्मान, PM शहबाज ने फिर की ट्रम्प की तारीफ

Pakistan PM Shehbaz sharif PC - 'खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे युद्ध' –  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत को गीदड़ भभकी - Pakistan PM  Shehbaz sharif press conference on

  • पाकिस्तान ने कहा– लड़ाई रोकने के फैसले को निभाएंगे पूरी ईमानदारी से

  • PM शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रम्प को बताया “बेहतरीन साझेदार”

  • पाक सेना का आरोप– भारत ने पहले किया हमला

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि वह सीजफायर समझौते का पूरी ईमानदारी से पालन करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की है।

शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रम्प के रूप में एक बेहतरीन साझेदार मिला है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब दोनों देशों के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक संकेत भी सामने आ रहे हैं।

इस बीच, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने पहले हमला किया था, जिसका पाकिस्तान ने जवाब दिया।

भारत की ओर से हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था, जिसमें कई आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी। इसके बाद से सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ा है।

लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट की शुरुआत, रक्षा मंत्री बोले– भारत की धमक रावलपिंडी तक पहुंची

  • ₹300 करोड़ की लागत से बनी ब्रह्मोस यूनिट से 3000 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • रक्षा मंत्री ने कहा– सेना की ताकत अब दुश्मन के हेडक्वार्टर तक महसूस हो रही

  • भारत-रूस साझेदारी से बनी यह यूनिट महज साढ़े 3 साल में पूरी हुई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के पास भटगांव में बनी ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य ताकत अब केवल सीमा तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसकी धमक पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय रावलपिंडी तक पहुंच गई है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “ब्रह्मोस भारत और रूस की सबसे उन्नत रक्षा तकनीक का संगम है। हमने सीमावर्ती इलाकों तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रखी, बल्कि यह संदेश दिया है कि भारत की सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है।”

यूनिट से जुड़ी प्रमुख जानकारी:

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी लखनऊ से 30 किलोमीटर दूर भटगांव में स्थित है।

  • इस परियोजना पर ₹300 करोड़ की लागत आई है और इससे करीब 3000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

  • 26 दिसंबर 2021 को इस यूनिट का शिलान्यास किया गया था, और महज साढ़े तीन साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया।

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत सरकार के DRDO और रूस की सरकारी कंपनी NPOM का संयुक्त उपक्रम है। इसमें भारत की हिस्सेदारी 50.5% और रूस की 49.5% है।

 

 

16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है IPL, पाकिस्तान तनाव के कारण 9 मई को रोकी गई थी लीग

खुशखबरी! पाकिस्तान से टेंशन के बीच इस दिन शुरू हो सकता है आईपीएल 2025,  फाइनल की डेट भी आई सामने - india vs pakistan war situation ipl 2025 set to  resume on

  • IPL 2025 के 16 बचे मुकाबले अब 4 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे

  • फाइनल मैच 30 मई को हो सकता है, नया शेड्यूल जल्द जारी होगा

  • पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के चलते 9 मई को IPL को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा था

IPL 2025 का सीजन 16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है। लीग को पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव की वजह से 9 मई को रोक दिया गया था। अब बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा। मौजूदा सीजन के बचे हुए मुकाबले चार वेन्यू पर कराए जाएंगे, और फाइनल 30 मई को हो सकता है।

IPL से जुड़े दो अहम सवालों के जवाब:

1. कितने मैच बचे हैं?
IPL 2025 सीजन में कुल 74 मुकाबले होने थे। 8 मई तक 58 मैच खेले जा चुके थे। यानी अभी 16 मैच बाकी हैं। इनमें से 12 लीग स्टेज के हैं और 4 प्लेऑफ के।

2. किन टीमों के मैच बचे हैं?

  • मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई की टीमों के 2-2 लीग मैच बाकी हैं।

  • बाकी टीमों को अपने 3-3 लीग मुकाबले खेलने हैं।

  • हर टीम को कुल 14 लीग मैच खेलने होते हैं।

नोट: टीमों की वर्तमान स्थिति और प्लेऑफ की दौड़ में कौन आगे है, यह पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय होगा, जिसे जल्द अपडेट किया जाएगा।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
broken clouds
26.2 ° C
26.2 °
26.2 °
71 %
4.8kmh
82 %
Mon
26 °
Tue
34 °
Wed
33 °
Thu
35 °
Fri
32 °
Video thumbnail
Chhangur Baba News : छांगुर बाबा की असली साजिश! | लव जिहाद गैंग का खुलासा
04:17
Video thumbnail
वामपंथियों के गढ़ Kerela से Amit Shah ने ‘मियां’ का ज़िक्र कर ये क्या कह दिया ?
07:43
Video thumbnail
हिंदुओं की बर्बादी लिख रहे छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ CM Yogi ने दिखाया सबसे रौद्र रूप !
13:20
Video thumbnail
Mohan Bhagwat Big Statement : मंच से मोहन भागवत ने दिया तगड़ा बयान ! Latest
03:28
Video thumbnail
मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे के सामने PM Modi ने मुंबई से दिया था ऐस भाषण, सुनने लगा पूरा देश !
16:50
Video thumbnail
JPNIC सेंटर अभी तक पूरा नहीं हो पाया...CBI जांच चल रही है...इसीलिए 'बबुआ' बौखला गए हैं...
00:40
Video thumbnail
बिहार बंद कराने के दौरान..... RJD समर्थक ट्रैन रोकने की कोशिश
00:30
Video thumbnail
बलरामपुर में धर्मांतरण करने वाले जल्लाद को योगी सरकार ने किया गिरफ्तार,मिट्टी में मिलायी उसकी संपत्त
00:28
Video thumbnail
भारी जैनसैलाब के बीच Thackeray पर Nirahua की ये दहाड़ Maharashtra में गदर मचा देगी !Hindi Vs Marathi
08:32
Video thumbnail
सदन में Akhilesh Yadav पर भीषण दहाड़े Raja Bhaiya, बाबर, गजनवी, औरंगजेब प्रेमी को धो डाला !
08:49

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related