Morning News Brief
आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- इलेक्शन कमीशन आज NCP के इलेक्शन सिंबल के अधिकार पर सुनवाई करेगा। शरद और अजित दोनों गुट पार्टी पर अपना दावा कर रहे हैं।
- वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
बादल फटने के बाद सिक्किम में अचानक बाढ़ आने के चलते लापता हुए 23 सैनिक
रक्षा प्रवक्ता (गुवाहाटी) के अनुसार, उत्तरी सिक्किम की लाचेन घाटी में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं। बकौल रक्षा प्रवक्ता, जवानों की तलाश जारी है और कुछ वाहनों के भी सैलाब में बह जाने की रिपोर्ट मिली है।
सरकार ने वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्ज़न कॉन्सेप्ट की तस्वीरें कीं शेयर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्ज़न कॉन्सेप्ट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “जल्द ही आ रही है…. 2024 की शुरुआत में।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों के मौजूदा स्लीपर कोचों की तुलना में चौड़ी बर्थ, ब्राइटर इंटीरियर और काफी बड़े शौचालय होंगे।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रही एएसआई को कोर्ट ने दिया 4 हफ्ते का समय
वाराणसी (यूपी) की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रही भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम को ज़िला कोर्ट ने गुरुवार को सर्वे पूरा करने के लिए 4 और हफ्ते का समय दिया। इससे पहले कई बार कोर्ट सर्वे पूरा करने के लिए एएसआई को अतिरिक्त समय दे चुका है और आखिरी बार 6 अक्टूबर को रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय पर 8 साल पुराने अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में चलेगा केस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एमपी/एमएलए कोर्ट ने 8 साल पुराने अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। वहीं, मामले में कोर्ट ने सरकार को 81 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस वापस लेने का आदेश दिया है। अजय राय ने कहा, “यह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है।”
यूपी के कानपुर में मयूर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी
कानपुर (उत्तर प्रदेश) समेत दिल्ली व मध्य प्रदेश में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप के कानपुर स्थित आवास, कॉर्पोरेट ऑफिस व फैक्ट्री में कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम और पैकेजिंग का काम करता है।