Saturday, January 18, 2025

Morning News Brief : ED बोली- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे; रिपोर्ट- नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर; राज-शिल्पा की ₹97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर ED के उस आरोप की रही, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल डायबिटिक होने के बावजूद जेल में आम और मिठाई खा रहे हैं। एक खबर उस रिपोर्ट की रही, जिसमें दावा किया गया है कि नेस्ले भारत समेत एशिया और अफ्रीकी देशों में बिकने वाले बेबी फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलाती है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी UP के अमरोहा और मध्य प्रदेश के दमोह में सभा करेंगे।
  2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किशनगंज और कटिहार में जनसभा करेंगे।
  3. 2024 लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
  4. लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वे 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं।

ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल बेल मिल जाए। जांच एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू, पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं। डायबिटिक होने की वजह से कोर्ट ने केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी है।

ये बात सामने कैसे आई: केजरीवाल के वकील ने ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केजरीवाल के डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि केजरीवाल डायबिटीज पेशेंट हैं और उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे (Fluctuate) होता रहता है। इसके जवाब में ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठा खाते हैं।

 

 

2. EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता कायम रहनी चाहिए

EVMs VVPAT Machines Supreme Court Hearing Update | Lok Sabha Election | EVM-VVPAT  वेरिफिकेशन पर 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित: SC ने पूछा- वोटर्स को वोटिंग  पर्ची क्यों नहीं दे ...EVMs VVPAT Machines Supreme Court Hearing Update | Lok Sabha Election | EVM-VVPAT  वेरिफिकेशन पर 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित: SC ने पूछा- वोटर्स को वोटिंग  पर्ची क्यों नहीं दे ...
EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से डाले गए वोटों का VVPAT पर्चियों से मिलान की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या वोटिंग के बाद वोटर्स को VVPAT से निकली पर्ची नहीं दी जा सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि बूथ के बाहर इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता कायम रहनी चाहिए।

याचिका में क्या मांग की गई है: याचिका में कहा गया कि वोटर्स को VVPAT की पर्ची फिजिकली वेरिफाई करने का मौका दिया जाना चाहिए। वोटर्स को खुद बैलट बॉक्स में पर्ची डालने की सुविधा मिलनी चाहिए। इससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी।

अभी क्या नियम है: फिलहाल किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में 5 EVM के वोटों का ही VVPAT पर्चियों से मिलान होता है। याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने लगभग 24 लाख VVPAT खरीदने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन सिर्फ 20 हजार VVPAT की पर्चियों का ही वोटों से वेरिफिकेशन किया जाता है।

 

 

3. नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर की रिपोर्ट, केंद्र सरकार ने कहा- जांच कराई जाएगी

Nestle Baby Food Products Controversy; Sugar In Milk and Cerelac | रिपोर्ट-  नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर: केंद्र ने कहा- जांच कराई जाएगी;  कंपनी के शेयर 3% गिरे ...

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेस्ले भारत समेत एशिया और अफ्रीकी देशों में बिकने वाले बेबी फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर और शहद मिलाती है। ये रिपोर्ट पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने जारी की है। इसके मुताबिक, जर्मनी और UK जैसे बाजारों में कंपनी के इन्हीं प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर नहीं होता। रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार ने जांच कराने की बात कही है।

भारत में शुगर को लेकर क्या मानक हैं: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर की मात्रा को लेकर कोई अपर लिमिट नहीं है। इसे देखने वाली संस्था सिर्फ प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और विटामिन सी, डी, आयरन और जिंक जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरतें बताती है।

कंपनी के शेयर 3% गिरे: इस रिपोर्ट के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर 3% गिर गया। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹8,137.49 करोड़ गिरकर ₹2.37 लाख करोड़ रह गई। स्टॉक एक्सचेंज (BSE, NSE) ने भी कंपनी से मामले पर सफाई मांगी। नेस्ले ने कहा है कि हम हर देश के स्थानीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हैं।

 

 

4. ED ने शिल्पा शेट्टी की प्रॉपर्टी अटैच की, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

ED ने कुर्क किया शिल्पा शेट्टी का फ्लैट, राज कुंद्रा का बंगला, मनी लॉड्रिग  मामले में 97 करोड़ रुपए की प्रापर्टी अटैच news in hindi
ED ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97 करोड़ 79 लाख की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। मामले की पहली शिकायत 11 जून 2019 को दर्ज हुई थी।

राज पर क्या आरोप हैं: ED के मुताबिक, यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए राज कुंद्रा को घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज ने 285 बिटकॉइन दिए थे। डील फेल होने के बावजूद कुंद्रा के पास अभी भी ये बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है। स्कीम के प्रमोटर्स ने इन्वेस्टर्स को 10% रिटर्न का झूठे वादा किया था और गलत तरीके से ये बिटकॉइन हासिल कर लिए।

 

 

5. IPL-2024: मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया; मुंबई की इस सीजन में तीसरी जीत

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हरा दिया। यह MI की इस सीजन में तीसरी जीत है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच के हाईलाइट्स: MI से सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला। PBKS से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 25 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को मिला।

 

 

6. ईरान के कब्जे वाले जहाज से भारत लौटी महिला क्रू, अभी भी 16 भारतीय शिप पर मौजूद

भारत लौटी एन. टेसा जोसेफ का कोचीन एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

ईरानी कब्जे में लिए गए शिप पर मौजूद 17 भारतीयों में से एक महिला भारत लौट आई है। केरल की एन टेसा जोसेफ का कोचीन एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा, शानदार काम इंडियन एम्बेसी, खुशी है कि एन घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी देश या विदेश हमेशा सभी जगह काम करती है।’

भारतीय क्रू ईरान कैसे पहुंचे: ईरान ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को 13 अप्रैल को कब्जे में ले लिया था। पुर्तगाली झंडे वाला यह जहाज इजराइली अरबपति कान का था। इस पर 25 क्रू मेंबर थे, जिनमें 17 भारतीय और दो पाकिस्तानी थे। 16 भारतीय अब भी शिप पर है। विदेश मंत्री जयशंकर ने 14 अप्रैल को इस मामले पर ईरान के विदेश मंत्री से बात की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार बाकी 16 भारतीयों के संपर्क में हैं। क्रू के सारे सदस्य स्वस्थ हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads