Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: बिहार में 101-101 सीटों पर लड़ेंगी BJP-JDU; ममता बोलीं- लड़कियां रात में न निकलें; MP में युवक को पैर धुला पानी पिलाया

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर बिहार चुनाव के लिए NDA की सीट शेयरिंग से जुड़ी रही। भाजपा-जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दूसरी बड़ी खबर सीएम ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. मिस्र में गाजा पीस समिट होगी। अमेरिका समेत 20 से ज्यादा देश शामिल होंगे।
2. शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 9 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी प्रोग्राम में शामिल होंगी।

 

कल की बड़ी खबरें:

बिहार चुनाव 2025: NDA की सीट बंटवारे पर मुहर, भाजपा-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी

Bihar NDA Seat Sharing formula announced JDU BJP equal Chirag LJPR Kushwaha  RLM Manjhi HAM एनडीए में सीट बंटवारा का ऐलान; जेडीयू-बीजेपी बराबर, चिराग,  मांझी, कुशवाहा को कितनी सीटें ...

मुख्य बिंदु:

  • भाजपा और जदयू बराबर संख्या में यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी

  • चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) को मिलीं 29 सीटें

  • जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 6-6 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) बराबर यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को गठबंधन के तहत 29 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) को 6-6 सीटें मिली हैं।

इस बार का सीट बंटवारा खास है क्योंकि 2005 से अब तक जदयू हमेशा भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती रही थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने 115 और भाजपा ने 110 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन इस बार दोनों दल बराबरी की संख्या में मैदान में उतरेंगे, जिससे गठबंधन में संतुलन और सहयोग का संदेश गया है।

दुर्गापुर गैंगरेप पर ममता बनर्जी का बयान: कहा- “लड़कियां रात में बाहर न निकलें”, कॉलेज प्रशासन पर ठहराई जिम्मेदारी

कॉलेजियम पर ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- केंद्र का दखल राज्यों के  लिए खतरा - Mamata Banerjee on Central Government interference in Supreme  Court Collegium opposes Kiren Rijiju ...

मुख्य बिंदु:

  • ममता बनर्जी ने कहा—लड़कियों को रात में सुनसान इलाकों में जाने से बचना चाहिए

  • सीएम ने कहा—घटना की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की है

  • गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले पर विवादित बयान दिया है। नॉर्थ बंगाल जाते समय हेलिपैड पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए, खासकर सुनसान इलाकों में सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने घटना की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन पर डालते हुए कहा कि निजी कॉलेजों को छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

यह घटना 10 अक्टूबर की रात दुर्गापुर में हुई थी। जानकारी के अनुसार, मेडिकल छात्रा अपने दोस्त के साथ डिनर पर गई थी। लौटते समय रास्ते में तीन लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। छात्रा का दोस्त मौके से भाग गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें वह दोस्त भी शामिल है। हालांकि, 2 आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

चिदंबरम का बयान: ऑपरेशन ब्लू स्टार था ‘गलत तरीका’, बोले—इंदिरा गांधी ने अपनी जान देकर चुकाई कीमत

ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी, इंदिरा को कीमत चुकानी पड़ी... पी चिदंबरम का बड़ा  बयान | P Chidambaram says, Operation Blue Star was mistake, Indira Gandhi  pay the price

मुख्य बिंदु:

  • कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा—ऑपरेशन ब्लू स्टार एक सामूहिक गलती थी

  • इंदिरा गांधी ने इस निर्णय की कीमत अपनी जान देकर चुकाई

  • छह महीने में कांग्रेस नेताओं का यह दूसरा बड़ा बयान इस मुद्दे पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को “गलत तरीका” बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नहीं था, बल्कि सेना, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का सामूहिक फैसला था।

चिदंबरम ने कहा, “ऑपरेशन ब्लू स्टार का तरीका गलत था। यह फैसला एक गलती साबित हुआ, जिसकी कीमत इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।”

यह इस विषय पर छह महीने के भीतर कांग्रेस नेताओं का दूसरा बड़ा बयान है। इससे पहले, 4 मई को राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी और वे 80 के दशक में पार्टी से हुई गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

दमोह में अपमानजनक सजा: युवक से पैर धुलवाकर वही पानी पिलाया गया, वीडियो वायरल होने पर छह पर केस दर्ज

MP Damoh Meme Viral Video Controversy; BJP Congress | Annu Pandey | MP में  युवक से पैर धुलवाए, वही पानी पिलाया: एआई जेनरेटेड वीडियो शेयर करने वाले के  खिलाफ पंचायत का फैसला,

मुख्य बिंदु:

  • सोशल मीडिया पर मीम पोस्ट करने के बाद युवक को सजा के तौर पर पैर धोकर पानी पीने को मजबूर किया गया

  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह लोगों पर मामला दर्ज किया

  • आरोपी ने कहा—“हमारा गुरु-शिष्य संबंध है, उसने अपनी इच्छा से पैर धोए”

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सोशल मीडिया पर मीम पोस्ट करने की सजा के तौर पर दूसरे व्यक्ति के पैर धोकर वही पानी पीना पड़ा। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह घटना सतरिया गांव की है, जहां शराबबंदी लागू है। जानकारी के अनुसार, अनुज उर्फ अन्नू पांडे नाम का व्यक्ति शराब बेचते और पीते पकड़ा गया था। इसके बाद एक युवक ने उसका एआई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह जूतों की माला पहने नजर आ रहा था। इस वीडियो से गांव में विवाद बढ़ गया।

माफी मांगने के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ, और पंचायत ने युवक को सजा देने का फैसला किया। सजा के तहत उसे अन्नू पांडे के पैर धोकर वही पानी पीना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आने पर लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं, आरोपी अन्नू पांडे ने कहा कि दोनों के बीच “गुरु-शिष्य” का संबंध है और यह काम युवक ने अपनी इच्छा से किया था।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर भीषण झड़प: अफगान सेना ने 58 पाक सैनिक मारने का दावा, पाकिस्तान बोला—मरे सिर्फ 23

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भीषण संघर्ष, तालिबान का दावा, '58 पाक सैनिक  मार गिराए, 25 चौकियों पर किया कब्जा'

  • अफगानिस्तान ने कहा—58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, 25 चौकियां कब्जे में लीं

  • पाकिस्तान ने पलटकर दावा किया—हमने 200 तालिबानी लड़ाके मार गिराए

  • अफगान रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी—दोबारा हमला हुआ तो जवाब और कड़ा होगा

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुई झड़प ने दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव बढ़ा दिया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने पाकिस्तान की तरफ से हुए हवाई उल्लंघन के जवाब में कार्रवाई करते हुए 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और 25 सैन्य चौकियां अपने कब्जे में ले लीं।

वहीं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के इस दावे को खारिज किया और कहा कि उसकी ओर से सिर्फ 23 सैनिकों की मौत हुई है। पाकिस्तान ने पलटवार में 200 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है।

अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यदि पाकिस्तान ने दोबारा सीमा पार हमला किया, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक सख्ती से दिया जाएगा।

दरअसल, चार दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले हुए थे। तालिबान सरकार ने आरोप लगाया था कि यह हमला पाकिस्तान ने किया। हालांकि पाकिस्तान ने सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन उसने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान अपनी जमीन पर TTP को पनाह न दे।

बता दें कि TTP की स्थापना 2007 में बेतुल्लाह मेहसूद ने की थी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ना है।

केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, RSS सदस्यों पर बचपन से यौन शोषण के गंभीर आरोप

RSS-affiliated software engineer commits suicide in Kerala | केरल में संघ  से जुड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या की: लिखा- RSS कैंप में कई  कार्यकर्ताओं ने यौन शोषण ...

  • मृतक आनंदु ने सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में RSS से जुड़े लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया

  • पोस्ट में लिखा—बचपन से RSS शिविरों में झेलता रहा शारीरिक और मानसिक शोषण

  • पुलिस ने जांच शुरू की, कांग्रेस ने न्याय की मांग की

केरल में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु की आत्महत्या ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सुसाइड से पहले आनंदु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए।

पोस्ट के मुताबिक, जब आनंदु सिर्फ 3-4 साल के थे, तब उनके पिता ने उन्हें RSS की शाखा से जोड़ा था। उसी दौरान, RSS से जुड़े एक व्यक्ति ने उनके साथ यौन शोषण शुरू किया, जो कई सालों तक जारी रहा। उन्होंने लिखा कि RSS के शिविरों में उनके साथ लगातार यौन और शारीरिक शोषण किया गया और इसमें कई लोग शामिल थे।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आनंदु के सोशल मीडिया पोस्ट को साक्ष्य के तौर पर लिया गया है।

इस घटना के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने लिखा—“RSS की वजह से आनंदु ने जो प्रताड़ना झेली, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आनंदु को न्याय मिलना चाहिए और मामले से जुड़े दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
68 %
1kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related