नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी रही। वह बहन प्रियंका को बुलेट पर बिठाकर घूमे। दूसरी बड़ी खबर आसाराम की जमानत पर हाईकोर्ट के आदेश को लेकर रहीं।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी।
2. दिल्ली के विज्ञान भवन में RSS के राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है।
3. भारतीय नौसेना का कोच्चि में 18 हिंद महासागर देशों के साथ समुद्री सुरक्षा पर चर्चा का दूसरा दिन।
कल की बड़ी खबरें:
जम्मू में 115 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा, वैष्णो देवी ट्रैक पर 34 की मौत, सेना ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
जम्मू में 24 घंटे में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा
वैष्णो देवी ट्रैक पर लैंडस्लाइड में अब तक 34 लोगों की मौत
पठानकोट में हेलिकॉप्टर से 22 जवान और 3 नागरिक सुरक्षित निकाले गए
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक यहां 296 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो बीते 115 सालों का रिकॉर्ड है।
बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ। वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूरी पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की बड़ी घटना हुई। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
इधर, पंजाब के पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स इलाके में सेना ने साहसिक बचाव अभियान चलाया। बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर इमारत में 22 सीआरपीएफ जवान और 3 नागरिक फंसे हुए थे। सेना का हेलिकॉप्टर छत पर उतरा और सभी को सुरक्षित निकाल लिया। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही इमारत का हिस्सा पानी में धंस गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।
बिहार में राहुल-प्रियंका की बुलेट राइड, राहुल बोले- गुजरात वोट चोरी का मॉडल, आर्थिक नहीं
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची
प्रियंका गांधी भी बाइक रैली में भाई राहुल के साथ रहीं
जनसभा में राहुल ने BJP पर चुनाव चोरी का आरोप लगाया
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को 11वें दिन बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बाइक रैली निकाली। रैली में राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनके पीछे उनकी बहन तथा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बैठी हुई थीं।
रैली के बाद आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा—
“गुजरात कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह वोट चोरी का मॉडल है। BJP ने पहले मध्य प्रदेश, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव चोरी किया। हम पहले चुप रहते थे क्योंकि सबूत नहीं था, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं।”
इसके साथ ही राहुल ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर 24 घंटे के भीतर सीजफायर करने के लिए कहा था, लेकिन मोदी सरकार ने केवल 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया।
भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दावेदार, कैबिनेट ने दी मंजूरी
भारत ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए दावेदारी की तैयारी शुरू की
अहमदाबाद में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजन की योजना
कनाडा के बाहर होने से भारत की संभावनाएं और मजबूत हुईं
भारत ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए औपचारिक दावेदारी का रास्ता साफ कर लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने इस बिडिंग प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इससे पहले 14 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। अब भारत को 31 अगस्त तक अपना फाइनल बिडिंग प्रपोजल जमा करना होगा। मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला नवंबर के अंत में लिया जाएगा।
खेलों का आयोजन अहमदाबाद में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा, जिसका निर्माण तेजी से जारी है। पिछले महीने कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की टीम ने अहमदाबाद के खेल स्थलों का निरीक्षण किया और गुजरात सरकार से चर्चा की थी। यह वही संस्था है, जो मेजबानी का फैसला करती है।
भारत की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है क्योंकि कनाडा अब रेस से बाहर हो चुका है। इससे भारत के पक्ष में संभावना काफी बढ़ गई है।
भारत इससे पहले भी तीन बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित कर चुका है। इनमें 1951 और 1982 के एशियन गेम्स तथा 2010 का दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स शामिल हैं।
भिंड में भाजपा विधायक का हंगामा, कलेक्टर पर हाथ उठाया और दी गाली
भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को थप्पड़ मारने की कोशिश की
खाद संकट को लेकर विधायक कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे
रेत चोरी के मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई
मध्यप्रदेश के भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का विवादित व्यवहार सामने आया है। उन्होंने जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर गुस्से में हाथ उठाया और गाली-गलौज की।
दरअसल, विधायक खाद संकट के मुद्दे को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि कलेक्टर बाहर आकर किसानों की समस्या पर बात करें। लेकिन कलेक्टर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर विधायक भड़क गए।
विवाद के दौरान जब कलेक्टर ने कहा कि “रेत चोरी बर्दाश्त नहीं होगी”, तो विधायक ने उल्टा उन्हें ही चोर कह दिया। इसी दौरान उन्होंने कलेक्टर को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन मौजूद लोगों ने मामला बिगड़ने से पहले ही रोक लिया।
राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश: आसाराम को 30 अगस्त तक जेल में सरेंडर करना होगा
आसाराम को 30 अगस्त सुबह 10 बजे तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करने का आदेश
मेडिकल रिपोर्ट पर दी गई अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग अदालत ने ठुकराई
हाईकोर्ट ने कहा- आसाराम की सेहत इतनी गंभीर नहीं है
राजस्थान हाईकोर्ट ने रेप मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने आदेश दिया है कि आसाराम को 30 अगस्त की सुबह 10 बजे तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करना होगा।
आसाराम ने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत बढ़ाने की अपील की थी। उनका दावा था कि उनकी सेहत खराब है, इसलिए उन्हें जेल से बाहर रहने की मोहलत दी जाए। हालांकि, अदालत ने यह दलील खारिज कर दी।
हाईकोर्ट ने साफ कहा कि आसाराम की तबीयत इतनी गंभीर नहीं है कि उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाई जाए। उनकी मौजूदा अंतरिम जमानत अवधि 29 अगस्त को खत्म हो रही है। अब उन्हें निर्धारित समय सीमा तक सरेंडर करना ही होगा।
राजनाथ सिंह बोले- अपनी जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत को किसी की जमीन नहीं चाहिए
महू (मध्य प्रदेश) में रण संवाद 2025 के दूसरे दिन दिया संबोधन
बोले- भारत का संकल्प और साहस हर चुनौती से बड़ा है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश के महू में आयोजित रण संवाद 2025 के दूसरे दिन देश की सुरक्षा और संकल्प को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि भारत की नीयत साफ है। हमें किसी और की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत के सामने चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन हमारा संकल्प और साहस उनसे भी बड़ा है। दुनिया भारत का सम्मान केवल उसकी शक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि सत्य, शांति और न्याय के प्रति हमारे समर्पण के लिए भी करती है।
बिहार में नीतीश के मंत्री-विधायक पर ग्रामीणों का गुस्सा, 1 किलोमीटर तक खदेड़ा
नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी पर हमला
लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने नेताओं को 1 किमी तक दौड़ाया
फतुहा सड़क हादसे में 9 मौतों के बाद मुआवजा न मिलने से गुस्साए ग्रामीण
बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीणों का गुस्सा नेताओं पर टूट पड़ा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया जब सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।
ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर नेताओं के पीछे दौड़े। हालात ऐसे बने कि दोनों नेताओं को लगभग 1 किलोमीटर तक भागना पड़ा और जान बचाने के लिए तीन गाड़ियां बदलनी पड़ीं।
यह घटना उस समय हुई जब 23 अगस्त को पटना के फतुहा में सड़क हादसे में हिलसा गांव के 9 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे वाले दिन नेताओं के कहने पर उन्होंने जाम हटाया था, लेकिन अब तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला। इसी नाराज़गी ने गुस्से का रूप ले लिया।