Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: MP समेत 4 राज्यों से 5 आतंकी अरेस्ट; CRPF बोली- राहुल सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं मानते; नेपाल में आपस में भिड़े Gen-Z

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर MP समेत 4 राज्यों से 5 आतंकियों के अरेस्ट होने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर रही। CRPF ने कहा कि वे बिना बताए विदेश यात्रा करते हैं।

आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाएंगी।
2. AAP विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को पंजाब की एक अदालत, छेड़छाड़ और मारपीट केस में सजा सुनाएगी।
3. मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस ‘किसान न्याय यात्रा’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़ रैली करेगी।

कल की बड़ी खबरें:

नेपाल में पीएम की दौड़ पर भिड़े Gen-Z, झगड़े में कई घायल

नेपाल में हटाया जाएगा सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध, 'Gen Z' आंदोलन के आगे  झुकी सरकार | Ban on social media will be lifted in Nepal, Gen Z protest

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर Gen-Z दो गुटों में बंट गया है। सेना मुख्यालय के बाहर दोनों पक्षों में हाथापाई और मारपीट हुई, जिसमें कई युवक घायल हो गए। विवाद तब शुरू हुआ जब एक गुट ने सुशीला कार्की को भारत समर्थक बताकर खारिज कर दिया, जबकि दूसरा गुट चाहता है कि काठमांडू के मेयर बालेन शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाए।

Gen-Z नेताओं अनिल बनिया और दिवाकर दंगल ने कहा कि यह आंदोलन बुजुर्ग नेताओं की राजनीति से तंग आकर किया गया है। उनका मकसद संविधान बदलना नहीं बल्कि संसद को भंग करना है।

हिंसा के बीच बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ। बीमा कंपनियों के मुताबिक, हिंसा में 25 अरब रुपए का नुकसान हुआ है। अकेले हिल्टन होटल, जिसकी कीमत करीब 5 अरब रुपए थी, पूरी तरह तबाह हो गया। अनुमान है कि बीमा कंपनियों पर 31 अरब रुपए से ज्यादा के क्लेम आ सकते हैं, जो 2015 के भूकंप से तीन गुना ज्यादा है।

मुख्य बिंदु:

  • अंतरिम पीएम के नाम पर Gen-Z के दो गुटों में हिंसक झड़प।

  • एक गुट ने सुशीला कार्की को खारिज किया, दूसरा बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग कर रहा है।

  • हिंसा में 25 अरब रुपए का नुकसान, हिल्टन होटल तबाह।

 

 

 

मोदी बोले- भारत और मॉरीशस परिवार हैं, पार्टनर नहीं

Mauritius PM Varanasi Visit LIVE Update Navinchandra Ramgulam | PM Modi | मोदी  बोले- भारत-मॉरीशस पार्टनर नहीं, परिवार: काशी में स्वागत में उमड़ी भीड़ देख  रामगुलाम ने कहा- आप ...

वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई समझौते साइन किए गए।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस केवल साझेदार नहीं, बल्कि परिवार हैं। उन्होंने इसे एक आध्यात्मिक रिश्ता बताया, जो औपचारिकताओं से परे है। वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा हमारे विकास में साथ दिया है। वाराणसी में मिला गर्मजोशी भरा स्वागत अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि यहां की भीड़ देखकर समझ सकता हूं कि मोदी इतनी बड़ी जीत क्यों दर्ज करते हैं।

इसी बीच वाराणसी में राजनीतिक हलचल भी तेज रही। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस और सपा के करीब 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। दरअसल, कांग्रेस ने वाराणसी में कथित वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन का ऐलान किया था।

मुख्य बिंदु:

  • वाराणसी में पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता।

  • मोदी बोले- भारत और मॉरीशस का रिश्ता परिवार जैसा है।

  • कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया।

 

 

 

CRPF का आरोप- राहुल गांधी तोड़ते हैं सुरक्षा प्रोटोकॉल, 6 बार बिना सूचना विदेश गए

अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं राहुल गांधी, 9 महीने में 6 बार तोड़ा  सिक्योरिटी प्रोटोकॉल... CRPF ने खरगे को लिखा पत्र | Rahul Gandhi security  breach CRPF security ...

बिहार में वोटर अधिकार रैली के दौरान एक युवक अचानक राहुल गांधी के करीब पहुंच गया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत दौड़कर उसे हटाया। इसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं।

CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राहुल गांधी लगातार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। एजेंसी के मुताबिक, पिछले 9 महीनों में राहुल 6 बार बिना जानकारी दिए विदेश गए हैं। इनमें इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया शामिल हैं। CRPF ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही से उनकी Z+ सुरक्षा कमजोर हो सकती है और जान को खतरा बढ़ सकता है।

राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) के साथ Z+ सुरक्षा प्राप्त है। इस श्रेणी के तहत हर गतिविधि और विदेश यात्रा की पूर्व जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देनी होती है, ताकि सुरक्षा प्रबंधन पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्य बिंदु:

  • CRPF ने कहा, राहुल गांधी ने 9 महीने में 6 बार बिना बताए विदेश यात्राएं कीं।

  • इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया की यात्राओं का जिक्र।

  • एजेंसी ने चेताया, प्रोटोकॉल तोड़ने से उनकी Z+ सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है।

 

 

 

दिल्ली पुलिस ने किया टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

ISIS Terror Module Busted; Pakistani Aftab Danish | Delhi Police | दिल्ली-MP  समेत 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार: IED बनाने वाले सामान बरामद;  सोशल मीडिया के जरिए ...

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के सहयोग से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से हथियार, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।

गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान आफताब कुरैशी, कामरान कुरैशी उर्फ समर खान और अशहर दानिश समेत दो अन्य के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी की तस्वीरें भी जारी की हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आतंकी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में थे और भारत में हमलों के लिए ठिकाना खोज रहे थे।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इनका मकसद भारत में एक बड़ा आतंकी हमला करना था। साथ ही, ये लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अपने नेटवर्क में शामिल करने के लिए कर रहे थे।

मुख्य बिंदु:

  • दिल्ली पुलिस ने 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा।

  • हथियार और लैपटॉप समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद।

  • सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़े थे, बड़ा हमला करने की साजिश।

 

 

 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर; 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मारे गए 10 नक्सली, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ जारी;  एक करोड़ का इनामी कमांडर मोडेम बालकृष्ण भी ढेर | Encounter between security  forces ...

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, जिनमें 1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है।

एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जंगल में कई नक्सलियों के शव पड़े हुए हैं। वहीं, आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि इलाके में IED होने का खतरा है, इसलिए रात में सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया।

पुलिस के मुताबिक, कुख्यात बालकृष्ण पिछले 25 साल से एजेंसियों से बचता आ रहा था। उसके बारे में एजेंसियों के पास केवल जवानी की एक पुरानी तस्वीर थी। 15 दिन पहले उसके गार्ड कैलाश ने सरेंडर किया था, जिसने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबल बालकृष्ण तक पहुंच सके। बताया जा रहा है कि वह डायबिटीज से पीड़ित था, सिर के बाल झड़ चुके थे और वह चलने के लिए दो लाठियों का सहारा लेता था।

मुख्य बिंदु:

  • गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।

  • 1 करोड़ का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए।

  • सरेंडर किए नक्सली कैलाश की सूचना पर पुलिस ने बालकृष्ण को ढेर किया।

 

 

 

राहुल गांधी का दावा- वोट चोरी के विस्फोटक सबूत जल्द देंगे, बोले- हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा

Rahul Gandhi's visit to Madhya Pradesh | राहुल गांधी बोले- वोट चोरी के विस्फोटक  सबूत देंगे: रायबरेली में कहा- हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा -  Raebareli News ...

रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी और देश के युवाओं को यह जानना चाहिए कि वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं।

राहुल ने कहा, “हम गारंटी के साथ इसका सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट हो रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए, क्योंकि हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।”

इस दौरान राहुल गांधी जिला विकास समन्वय की एक बैठक में शामिल हुए। बैठक में उनके बगल में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप बैठे नजर आए। खास बात यह रही कि दिनेश प्रताप वही मंत्री हैं जिन्होंने बुधवार को राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया था और उनके काफिले को रोका था। वे प्रधानमंत्री मोदी की मां पर हुई अशोभनीय टिप्पणी से नाराज थे।

मुख्य बिंदु:

  • राहुल गांधी ने रायबरेली में फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा।

  • बोले- “गारंटी के साथ सबूत देंगे, हाइड्रोजन बम से सब साफ हो जाएगा।”

  • बैठक में उनके बगल में बैठे मंत्री दिनेश प्रताप, जिन्होंने हाल ही में उनके दौरे का विरोध किया था।

 

 

 

इजराइल का 72 घंटे में 6 मुस्लिम देशों पर हमला, 200 की मौत और 1000 से ज्यादा घायल

Israel Middle East Attack; Gaza Qatar Yemen | Trump Netanyahu | इजराइल का 72  घंटों में 6 मुस्लिम देशों पर हमला: 200 की मौत, 1000 घायल; नेतन्याहू बोले-  जो अमेरिका ने किया, वही ...

इजराइल ने लगातार 72 घंटों में गाजा (फिलिस्तीन), सीरिया, लेबनान, कतर, यमन और ट्यूनीशिया पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 1000 से अधिक घायल हुए। हमले सोमवार से बुधवार के बीच किए गए।

इजराइल का दावा है कि उसने इन देशों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं, इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस हमले को लेकर नाराजगी जताई। हालांकि, नेतन्याहू ने अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि जब अमेरिका में 9/11 हमला हुआ था, तब अमेरिका ने भी आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए यही किया था। इजराइल भी अब उसी तर्ज पर कार्रवाई कर रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • इजराइल ने 72 घंटों में गाजा समेत 6 मुस्लिम देशों पर हवाई हमले किए।

  • 200 से ज्यादा मौतें और 1000 से अधिक लोग घायल।

  • ट्रम्प ने जताई नाराजगी, नेतन्याहू ने दी 9/11 की मिसाल।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
48 %
1.5kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related