Tuesday, November 26, 2024

Morning News Brief : फिर उतारी गई उपराष्ट्रपति की नकल; MP में 28 मंत्रियों की शपथ; राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगी;

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर मध्यप्रदेश में पहले मंत्रिमंडल के गठन की रही। चुनावी नतीजे आने के 22 दिन बाद राज्य के 28 मंत्रियों ने शपथ ली। एक खबर राजस्थान की रही, यहां राज्य सरकार ने कांग्रेस की पुरानी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन दिया है।

लेकिन बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  • गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। वे लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होगा। ये मुकाबला सेंचूरियन मैदान पर खेला जाएगा।

अब तक की बड़ी खबरें…

1. MP में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज कैबिनेट की पहली बैठकराजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें 18 विधायक कैबिनेट मंत्री और 10 विधायक राज्य मंत्री बनाए गए हैं। 28 मंत्रियों में 7 सामान्य, 11 OBC, 6 एससी और 4 एसटी वर्ग से हैं। कैबिनेट मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हैं। वहीं राज्य मंत्रियों में नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह शामिल हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने आज कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है।

2. राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगीं, CM भजनलाल बोले- इन्हें और प्रभावी बनाएंगे

राजस्थान में कांग्रेस की पिछली सरकार की योजनाएं बंद नहीं होगीं। CM भजनलाल शर्मा का कहना है कि पुरानी योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया है।

3. उपराष्ट्रपति धनखड़ की फिर नकल उतारी गई, कल्याण बनर्जी बोले- मैं हजार बार ये करूंगा

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। पश्चिम बंगाल में एक सभा के दौरान उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कहा, ‘यह एक आर्ट है। मैं ऐसा हजार बार करूंगा। 2014 और 2019 के बीच लोकसभा में PM मोदी ने भी मिमिक्री की थी। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।’

4. J&K में 3 सिविलियन की मौत पर एक्शन, ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी समेत 4 पर कार्रवाई

आर्मी चीफ मनोज पांडे ने जम्मू-कश्मीर में कमांडरों को निर्देश दिया कि वे प्रोफेशनल रहें।
जम्मू के पुंछ में सेना की मारपीट से 3 सिविलियन की मौत के मामले में आरोपी जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी गई है। दरअसल, 21 दिसंबर को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद आर्मी ने 8 संदिग्धों को पूछताछ के बुलाया था। अगले दिन इनमें से 3 के शव मिले थे। मामले में ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी और तीन जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है। उधर, आर्मी चीफ मनोज पांडे पुंछ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कमांडरों से मुलाकात की और उन्हें प्रोफेशनल तरीके से काम करने की हिदायत दी।

5. चीन बोला- हमारी कंपनियों से भेदभाव न करे भारत, Vivo मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो अफसरों को मदद देगा बीजिंग
चीन ने भारत से अपील है कि चाइनीज कंपनियों के साथ भेदभाव न किया जाए। चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो देश में मनी लॉन्ड्रिंग केस का सामना कर रही है। ED ने कंपनी के सीईओ समेत तीन अधिकारियों को अरेस्ट किया है। चीन ने इनमें से 2 अफसरों को कानूनी मदद देने का फैसला किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार अपनी कंपनियों के कानूनी हितों की रक्षा करेगी।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads