नमस्कार,
कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और कांग्रेस के उन पर लगाए आरोपों की रही। एक खबर जासूसी के आरोप में पकड़े गए CRPF जवान की रही।
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:
- विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी SIT रिपोर्ट पेश करेगी।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इंडोनेशिया जाएंगे। जहां वे राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात करेंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें:
मोदी बोले: ऑपरेशन सिंदूर कैमरे के सामने किया ताकि सबूत की जरूरत न पड़े, कांग्रेस ने कहा- डायलॉगबाजी बंद करें
पीएम मोदी ने कहा कि 22 मिनट में आतंक के 9 ठिकानों को तबाह किया, वह भी कैमरे के सामने
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ा गया
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर फिल्मों की तरह डायलॉग बोलने का आरोप लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आतंकवाद के 9 ठिकानों की पहचान करके महज 22 मिनट में उन्हें खत्म किया गया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पूरा ऑपरेशन कैमरे के सामने किया गया, ताकि कोई सबूत न मांगे और देश को पूरी सच्चाई दिख सके।
इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया।
खेड़ा ने पीएम मोदी के बयानों पर तंज कसते हुए कहा,
“कभी वह प्रेम चोपड़ा की तरह, तो कभी परेश रावल की तरह डायलॉग मारते हैं।
कभी कहते हैं सिंदूर मेरी रगों में बहता है, तो कभी बोलते हैं गोलियां खाओ, रोटियां खाओ।
क्या यही एक गंभीर नेता का व्यवहार होता है?”
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए गए सवालों के बहाने केंद्र सरकार की आतंकवाद विरोधी रणनीति पर भी सवाल खड़े किए हैं।
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार CRPF जवान मोतीराम पहलगाम में था तैनात, हमले से 6 दिन पहले हुआ ट्रांसफर
मोतीराम जाट को 26 मई को NIA ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
वह पहलगाम में तैनात था, आतंकी हमले से 6 दिन पहले ट्रांसफर किया गया
2023 से पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी, बदले में मिल रही थी रकम
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार CRPF जवान मोतीराम जाट को लेकर नया खुलासा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मोतीराम की तैनाती पहलगाम में थी और आतंकी हमले से ठीक छह दिन पहले उसका वहां से ट्रांसफर कर दिया गया था।
मोतीराम CRPF की 116वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर कार्यरत था। उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 26 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने के बाद अदालत ने उसे 6 जून तक NIA की कस्टडी में भेज दिया है।
NIA के अनुसार, मोतीराम साल 2023 से पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा था। इसके बदले में उसे अलग-अलग माध्यमों से पैसे भी दिए जा रहे थे।
जांच एजेंसी अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या मोतीराम की गतिविधियों का आतंकवादी हमलों से कोई संबंध रहा है।
मोदी के बयान पर भड़का पाकिस्तान, कहा- नफरत फैलाने वाला रवैया न्यूक्लियर देश के नेता को शोभा नहीं देता
मोदी ने भुज में कहा था- “अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही”
पाकिस्तान ने बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे उकसावे वाला बताया
PAK PM शहबाज शरीफ ने बातचीत की पेशकश भी की, खासतौर पर कश्मीर और जल विवाद पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक न्यूक्लियर ताकत रखने वाले देश के नेता को इस तरह के हिंसक और भड़काऊ बयान शोभा नहीं देते।
दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।”
पाकिस्तान ने इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे नफरत फैलाने वाला और अस्थिरता को बढ़ावा देने वाला करार दिया है।
इसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत से कश्मीर और जल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है और वह बातचीत के लिए तैयार है।
शरीफ ने यह बयान तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के साथ साझा प्रेस वार्ता के दौरान दिया।
भारत को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का स्वदेशी फाइटर जेट, सरकार ने AMCA प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
AMCA प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से प्रोडक्शन मॉडल की मंजूरी
यह देश में बनने वाला दूसरा स्वदेशी फाइटर जेट होगा
इससे पहले तेजस और तेजस मार्क-1 को किया जा चुका है विकसित
भारत अब 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी दे दी है।
यह लड़ाकू विमान पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा और देश में बनने वाला दूसरा स्वदेशी फाइटर जेट होगा। इससे पहले भारत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और उसका एडवांस्ड वर्जन तेजस मार्क-1 तैयार किया जा चुका है।
AMCA प्रोजेक्ट के जरिए भारत स्टील्थ तकनीक, हाई-स्पीड मैन्युवरिंग, एडवांस एवियोनिक्स और मल्टी-रोल क्षमताओं वाले अत्याधुनिक फाइटर जेट्स के निर्माण की दिशा में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम बढ़ा रहा है।
IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलामी, सेना प्रमुखों को भेजा गया निमंत्रण
IPL 2024 फाइनल में तीनों सेना प्रमुख होंगे शामिल
क्लोजिंग सेरेमनी ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को समर्पित
देश की सुरक्षा के लिए समर्पित जवानों को मिलेगा सम्मान
3 जून को अहमदाबाद में होने वाले IPL 2024 के फाइनल मुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी पूरी तरह सेना के वीर जवानों को समर्पित होगी। इस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के साहस और पराक्रम को सलामी दी जाएगी।
BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया कि उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों को समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। उन्होंने कहा,
“हमने यह फैसला सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए किया है।”
सैकिया ने आगे कहा कि क्रिकेट भले ही राष्ट्रीय जुनून हो, लेकिन देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं है। इसलिए IPL का यह मंच उन जवानों को समर्पित किया जा रहा है जो देश की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस पहल के ज़रिए BCCI एक बार फिर यह संदेश देना चाहता है कि देश का सम्मान सबसे पहले है।
इस साल सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया मानसून अनुमान
जून में 106% तक हो सकती है बारिश
मध्य भारत और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना
पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में कम बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल के मानसून सीजन को लेकर नई जानकारी दी है। विभाग के अनुसार, 2025 में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
अर्थ साइंस मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने बताया कि जून महीने में 106% तक बारिश होने की उम्मीद है। खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश का अनुमान है, जो कृषि और जल भंडारण के लिहाज से फायदेमंद रहेगा।
हालांकि, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है, जिससे वहां के किसानों और जल संसाधनों पर असर पड़ सकता है।
कुल मिलाकर, देश के लिए यह मानसून खुशखबरी लेकर आ रहा है, लेकिन क्षेत्रीय असमानता को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
RCB ने लखनऊ को हराकर किया सबसे बड़ा रन चेज, क्वालिफायर में पहुंची
228 रन का टारगेट सिर्फ 18.4 ओवर में किया चेज
विराट कोहली ने बनाया IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड
अब 29 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ RCB ने क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
मैच हाइलाइट्स:
लखनऊ की ओर से ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
मिचेल मार्श ने भी अर्धशतक लगाते हुए 67 रन बनाए।
RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए।
मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन की तेज पारी खेली।
विराट कोहली ने 54 रन बनाकर अपना मौजूदा सीजन का 8वां और IPL करियर का 63वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
हरियाणा में कर्ज से परेशान परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया, 7 लोगों की मौत
20 करोड़ रुपये के कर्ज से थे परेशान
देहरादून में किया था टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार
गाड़ी में मिला सुसाइड नोट, लिखा- “मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं”
हरियाणा के पंचकूला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सभी की मौत घर के बाहर खड़ी कार में हुई। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता, जुड़वां बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
परिवार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद घर लौट रहा था, तभी यह कदम उठाया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रवीण मित्तल ने लिखा, “मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं।”
प्रवीण के ममेरे भाई संदीप ने बताया कि उन पर करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज था। पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम है, उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।