Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : फ्लाइट में शख्स ने पैसेंजर पर पेशाब की; सोना इस साल ₹13,999 महंगा; सिर्फ 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर रेपो रेट में कटौती की रही। लोन सस्ते हो जाएंगे, EMI घट जाएगी। दूसरी खबर राहुल गांधी के उस बयान की है, जिसमें उन्होंने मोदी के 56 इंच के सीने का जिक्र किया। हम आपको यह भी बताएंगे कि ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि गोली मंजूर लेकिन धर्म पर बंटवारा नहीं।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. ताजमहल से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. IPL 2025 का 24वां मैच बेंगलुरु और दिल्ली के बीच शाम 7.30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

📰 कल की बड़ी खबरें:

राहुल गांधी का तंज: 56 इंच की छाती अब कहां है, टैरिफ और बांग्लादेश मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस का 84वां अधिवेशन दो दिनों तक चला। गुजरात में 64 साल बाद इसका आयोजन किया गया।

मुख्य बिंदु:

  • कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

  • बांग्लादेश के बयानों और अमेरिका के टैरिफ पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए

  • कहा कि अब न अमेरिका में गले मिलना दिखता है, न ही 56 इंच की छाती

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का दो दिवसीय 84वां अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश आज भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के नेताओं से मुलाकात के दौरान इस पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने सवाल उठाया कि जो 56 इंच की छाती की बात होती थी, वह अब कहां है।

राहुल ने अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों और टैरिफ के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पहले मोदी अमेरिका जाकर वहां के राष्ट्रपति से गले मिलते थे, लेकिन अब वैसी तस्वीरें नहीं दिखतीं। ट्रम्प सरकार ने भारत पर नए टैरिफ लगा दिए, लेकिन मोदी जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

कोरोना महामारी के दौरान सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उस समय जनता से थाली बजवाई गई, लेकिन अब जब देश एक आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है, तो प्रधानमंत्री कहां छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आर्थिक तूफान का हो सकता है, लेकिन सरकार इस पर चुप है।

बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, ममता बनर्जी ने कहा – धर्म के नाम पर बंटवारा मंजूर नहीं

वक्फ संशोधन कानून लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद 8 अप्रैल से देश में लागू कर दिया गया है। ममता बनर्जी इसके विरोध में हैं।

मुख्य बिंदु:

  • ममता बनर्जी ने साफ कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा

  • कोलकाता में जैन समाज के कार्यक्रम में मुस्लिम संपत्ति की रक्षा का भरोसा दिया

  • कहा कि चाहे गोली मार दो, पर मुझे एकता के रास्ते से अलग नहीं किया जा सकता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में जैन समाज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नया वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “जब तक बंगाल में ममता दीदी है, कोई मुस्लिम समुदाय की संपत्ति को छीन नहीं सकता। मैं उसकी रक्षा करूंगी।”

ममता ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि कौन क्या कहता है। उन्होंने साफ कहा कि वह हर धर्म के लोगों के पास जाती हैं और जाती रहेंगी। “कुछ लोग पूछते हैं कि मैं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे या चर्च क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाती रहूंगी। चाहे कोई गोली मार दे, लेकिन मुझे एकता के रास्ते से अलग नहीं किया जा सकता।”

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल धर्मनिरपेक्षता की मिसाल है और यहां धर्म के नाम पर बंटवारा कभी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अपना संदेश दोहराते हुए कहा, “जियो और जीने दो – यही हमारा रास्ता है।”

RBI ने दूसरी बार घटाया रेपो रेट, 6% हुआ नया रेट, सस्ते होंगे लोन और EMI

Business News Update; share market, gold, silver, petrol diesel, RBI, repo  rate, loan, EMI | RBI ने रेपो रेट घटाकर 6% किया, EMI कम होगी: नए आधार एप पर  QR कोड से

मुख्य बिंदु:

  • RBI ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6% किया

  • लोन सस्ते होने से EMI में कमी आने की संभावना

  • रियल एस्टेट सेक्टर को मिल सकता है बड़ा फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 में दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इस बार रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया गया है, जो पहले 6.25% था। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि अब होम लोन, ऑटो लोन और अन्य प्रकार के कर्ज सस्ते हो सकते हैं।

RBI की पिछली बैठक में भी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की गई थी। रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक RBI से पैसे उधार लेते हैं। जब यह दर घटती है, तो बैंक भी ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने लगते हैं।

रेपो रेट घटने से क्या होगा फायदा?

रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन पर ब्याज दरें कम कर सकते हैं। इससे आपकी EMI कम होगी और लोगों को कर्ज लेना आसान लगेगा।

इसके अलावा, कम ब्याज दरों के चलते रियल एस्टेट की मांग बढ़ सकती है क्योंकि अब लोग मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ज्यादा इच्छुक होंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को गति मिलेगी और निवेश भी बढ़ेगा।

फ्रांस से 26 मरीन राफेल जेट खरीद को मंजूरी, INS विक्रांत पर तैनात होंगे विमान

फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट खरीद को मंजूरी, समंदर में दुश्मन नहीं दिखा  पाएगा आंख | India clears 63000 crore deal to buy 26 Rafale Marine fighter  jets from France

मुख्य बिंदु:

  • केंद्र सरकार ने 64 हजार करोड़ की डील में 26 मरीन राफेल फाइटर जेट खरीद को मंजूरी दी

  • सभी फाइटर जेट भारतीय नौसेना को दिए जाएंगे, INS विक्रांत पर होंगे तैनात

  • पहली खेप की डिलीवरी में 2-3 साल का समय लग सकता है

केंद्र सरकार ने फ्रांस से 26 मरीन राफेल फाइटर जेट खरीदने के फैसले को मंजूरी दे दी है। यह डील लगभग 64,000 करोड़ रुपए की है और इसके तहत सभी विमान भारतीय नौसेना को दिए जाएंगे। इन फाइटर जेट्स को हिंद महासागर क्षेत्र में INS विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात किया जाएगा, ताकि चीन जैसी समुद्री चुनौतियों का जवाब दिया जा सके।

विशेषज्ञों के अनुसार यह सौदा रणनीतिक रूप से काफी अहम है। भारतीय वायुसेना पहले ही राफेल विमानों का इस्तेमाल कर रही है और उनके रखरखाव से जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है। यही ढांचा नौसेना के मरीन राफेल के लिए भी उपयोगी रहेगा, जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीन राफेल की पहली खेप भारत में आने में 2 से 3 साल का समय लग सकता है। इससे पहले साल 2016 में भारतीय वायुसेना के लिए 36 राफेल विमान खरीदे गए थे, जिनकी पूरी डिलीवरी में करीब 7 साल लग गए थे।

 

 

 

 

सोने की कीमत ₹13,999 बढ़कर ₹90,161 पहुंची, चांदी भी ₹90,669 प्रति किलो हुई

सोना-चांदी में जबरदस्त बढ़त, इस साल सोना ₹13,999 बढ़कर ₹90,161 पर पहुंचा

मुख्य बिंदु:

  • इस साल सोना करीब 18% महंगा होकर ₹90,161 प्रति 10 ग्राम हुआ

  • चांदी ₹4,652 बढ़कर ₹90,669 प्रति किलो पर पहुंची

  • जियोपॉलिटिकल टेंशन और गोल्ड ETF में निवेश से मांग बढ़ी

साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 1 जनवरी को 24 कैरेट सोना जहां ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, वह अब ₹13,999 बढ़कर ₹90,161 तक पहुंच गया है। यानी सोना इस साल अब तक करीब 18% महंगा हो चुका है।

वहीं, चांदी की कीमत भी ₹86,017 प्रति किलो से ₹4,652 (करीब 5%) बढ़कर ₹90,669 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, दुनियाभर में बढ़ती जियोपॉलिटिकल टेंशन (राजनीतिक अस्थिरता) और ग्लोबल अनिश्चितताओं की वजह से निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। साथ ही गोल्ड ETF (Exchange Traded Fund) में निवेश भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे सोने की डिमांड और दाम दोनों बढ़ रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रुख जारी रहा तो साल के अंत तक सोना ₹94,000 प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।

ट्रम्प ने 90 दिन के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

US China Tariff Update; Trade War | Donald Trump Xi Jinping | ट्रम्प ने 90  दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका: चीन पर बढ़ाकर 125% किया; कहा- चीन को  पता चलेगा कि

मुख्य बिंदु:

  • अमेरिका ने सभी देशों पर 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका

  • चीन को छूट नहीं दी, उस पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया

  • चीन के जवाबी 84% टैरिफ के बाद ट्रम्प ने कड़ा कदम उठाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक व्यापार नीति में बड़ा बदलाव करते हुए सभी देशों पर लगने वाले ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ यानी “जैसे को तैसा” टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। ट्रम्प ने इस निर्णय को व्यापार पर नए सिरे से बातचीत का हिस्सा बताया है।

हालांकि इस छूट में चीन को शामिल नहीं किया गया है। इसके उलट अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। यह फैसला चीन द्वारा अमेरिका पर लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद लिया गया।

अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी

टैरिफ वॉर की शुरुआत अमेरिका द्वारा चीन के उत्पादों पर 104% टैरिफ लगाने से हुई थी। इसके जवाब में चीन ने अमेरिकी सामानों पर पहले 34% और फिर 50% की बढ़ोतरी करते हुए कुल 84% टैरिफ लगाया। ट्रम्प ने अब चीन पर और सख्ती दिखाते हुए टैरिफ को 125% तक बढ़ा दिया है, जो आज से लागू हो जाएगा।

इस कदम से अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव और गहरा सकता है, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ सकता है।

गुजरात ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज की, राजस्थान को 58 रन से हराया

गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया | GT vs RR

मुख्य बिंदु:

  • गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया

  • साई सुदर्शन ने 82 रन की शानदार पारी खेली

  • गुजरात ने 6 विकेट पर 217 रन बनाए, राजस्थान 159 पर ऑलआउट

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के 23वें मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। यह गुजरात की लगातार चौथी जीत रही। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 217 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 159 रन पर ही ढेर हो गई। उनके लिए जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

इस जीत के साथ गुजरात ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
31 ° C
31 °
31 °
68 %
4.5kmh
85 %
Wed
30 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Video thumbnail
भरे Rajya Sabha में भड़के Amit Shah ने Sonia Gandhi पर किया ऐसा खुलासा, सदन में छा गया सन्नाटा !
08:41
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10
Video thumbnail
Bhai Birendra की Call Recording हुई Viral, "Panchayat" अंदाज में विधायक से भिड़े सचिव
03:23
Video thumbnail
UP में Electricity Department का Audio Viral, Officer Suspended | Minister AK Sharma का Action| Yogi
04:58
Video thumbnail
भरे सदन में PM मोदी ने Rahul Gandhi की ऐसे ली मौज, हंसने लगे सभी सांसद ! Modi | Lok Sabha
10:31
Video thumbnail
सदन में Modi पर चिल्ला रहे थे तेजस्वी बीच में आये नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जो कहा सुन सब हैरान !
14:11

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related