spot_imgspot_img

Morning News Brief : पुरी रथयात्रा के बाद भगदड़, 3 मौतें; कोलकाता गैंगरेप केस- CCTV में पीड़ित को खींचते दिखे आरोपी; ईरान बना सकता है एटम बम

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद हुई भगदड़ से जुड़ी रही। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरी बड़ी खबर कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर रही। आरोपी CCTV फुटेज में पीड़ित छात्रा को खींचते दिखे।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
  2. कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत हो सकती है। साल 2020 से यात्रा बंद थी। श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 750 कर दी गई है। 2019 में यह संख्या 1580 थी।

📰 कल की बड़ी खबरें:

पुरी रथयात्रा में भगदड़: 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल; CM ने मांगी माफी, कलेक्टर-SP हटाए गए

पुरी में रविवार सुबह करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास भगदड़ मच गई।

  • रथयात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास सुबह 4 बजे मची भगदड़

  • हादसे में 3 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर

  • कलेक्टर और SP का तबादला, DCP व कमांडेंट निलंबित

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के दौरान रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब सुबह 4 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने भगदड़ मच गई, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।

यह घटना तब हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के दर्शन के लिए जुटे थे। भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।

इससे पहले शुक्रवार को भी देवी सुभद्रा के रथ के आसपास भारी भीड़ के चलते 625 से अधिक श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें से 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताया और माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“मैं और मेरी सरकार भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों से क्षमा मांगते हैं। यह लापरवाही माफ करने लायक नहीं है।”

राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरी के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। चंचल राणा को नया कलेक्टर और पिनाक मिश्रा को नया SP नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, DCP और कमांडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्षों में भी रथयात्रा के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। वर्ष 2024 में भी भगदड़ जैसी स्थिति बनी थी जिसमें 2 श्रद्धालुओं की जान गई थी। वहीं 2008 में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

इस बार की घटना ने फिर से सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोलकाता लॉ छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि: CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई, SIT का दायरा बढ़ा

Kolkata Gangrape Case - छाती पर चोट के निशान, गर्दन के पास खरोंच... कोलकाता  गैंगरेप केस में सामने आई मेडिकल रिपोर्ट से हुए ये खुलासे - Kolkata Gangrape  Case Exclusive ...

  • CCTV में आरोपी छात्रा को जबरन गार्ड रूम में ले जाते हुए नजर आए

  • मेडिकल रिपोर्ट में रेप, मारपीट और शारीरिक चोटों की पुष्टि

  • SIT टीम में सदस्यों की संख्या 5 से बढ़ाकर 9 की गई

कोलकाता में लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने इस केस में करीब 7 घंटे की CCTV फुटेज बरामद की है, जो 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच की है। इन फुटेज में आरोपी छात्रा को जबरदस्ती गार्ड के कमरे में ले जाते हुए दिख रहे हैं, जिससे पीड़िता की शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है।

इस मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। अब टीम में 9 सदस्य शामिल हैं, जबकि पहले यह संख्या 5 थी।

मेडिकल रिपोर्ट से भी पुष्टि
शनिवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के शरीर पर जबरदस्ती के संकेत मिले हैं। उसके शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान पाए गए हैं। साथ ही मारपीट की भी पुष्टि हुई है।

FIR में गंभीर आरोप
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई FIR में बताया गया है कि आरोपी मनोजीत ने पहले उसे शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया क्योंकि वह पहले से ही रिलेशनशिप में थी। 25 जून को जब वह कॉलेज गई थी, तब आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर गेट बंद कर दिया। छात्रा ने बाहर जाने की गुहार लगाई और उनके पैर भी पकड़े, लेकिन आरोपी नहीं माने। उन्होंने वारदात का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे।

यह मामला न केवल एक गंभीर अपराध को उजागर करता है, बल्कि कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है। पुलिस इस केस में तेजी से कार्रवाई कर रही है।

IAEA का दावा: एटम बम बनाने लायक यूरेनियम ईरान के पास मौजूद, कुछ महीनों में शुरू हो सकता है न्यूक्लियर प्रोग्राम

IAEA डायरेक्टर राफेल ग्रॉसी ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर चिंता जताई है।

  • IAEA ने कहा, ईरान के पास 60% शुद्ध यूरेनियम का भंडार

  • अमेरिका के हमले के बाद यूरेनियम हटाया गया या नहीं, यह स्पष्ट नहीं

  • ईरान ने ट्रम्प को चेताया—समझौते की बात करनी है तो भाषा में बदलाव करें

ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम एक बार फिर वैश्विक चिंता का विषय बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के डायरेक्टर राफेल ग्रॉसी ने खुलासा किया है कि ईरान के पास फिलहाल 60% शुद्ध यूरेनियम का भंडार मौजूद है, जो एक एटम बम बनाने के लिए पर्याप्त है।

IAEA का कहना है कि अगर ईरान ने निर्णय लिया, तो वह आने वाले कुछ महीनों में अपना न्यूक्लियर कार्यक्रम फिर से शुरू कर सकता है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि अमेरिका द्वारा हाल ही में किए गए हमले से पहले ईरान ने यह यूरेनियम सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया या नहीं।

गौरतलब है कि 13 जून को अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित न्यूक्लियर साइट्स को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

ईरान की चेतावनी ट्रम्प को
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रम्प वास्तव में ईरान के साथ कोई समझौता चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के लिए अपनी भाषा बदलनी होगी।

अराघची ने कहा कि ट्रम्प की बयानबाजी न सिर्फ खामेनेई, बल्कि उनके लाखों समर्थकों का भी अपमान है। यह कूटनीतिक बातचीत के लिए सही माहौल नहीं बनाता।

ट्रम्प का विवादित बयान
ट्रम्प ने अपने बयान में कहा था:
“हमने खामेनेई को मरने से बचा लिया, वरना उनकी बहुत बुरी मौत होती।”

यह बयान ईरान में गहरे आक्रोश का कारण बना है और दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है।

TMC में आंतरिक टकराव: महुआ पर निजी टिप्पणी के बाद कल्याण बनर्जी घिरे, पार्टी ने दी सफाई

  • कोलकाता गैंगरेप पर बयान के बाद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद

  • बनर्जी ने महुआ की शादी को लेकर दिया व्यक्तिगत बयान

  • TMC ने दोनों नेताओं के विवादित बयानों से खुद को अलग किया

कोलकाता गैंगरेप मामले में टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच टकराव सामने आया है। राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने “घृणित” बताया था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई।

कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी में कहा था,
“अगर दोस्त ही बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है?”
इस बयान की आलोचना करते हुए महुआ मोइत्रा ने इसे महिला विरोधी और असंवेदनशील बताया।

इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने महुआ की निजी ज़िंदगी को निशाना बनाते हुए कहा:
“महुआ मुझे महिला विरोधी बता रही हैं। उन्होंने क्या किया? एक 65 साल के आदमी से शादी की, उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। शादी के बाद हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं।”

बनर्जी ने BJD नेता पिनाकी मिश्रा का नाम लिए बिना उनके साथ महुआ की शादी का जिक्र करते हुए यह बात कही।

TMC ने लिया विवाद से किनारा
TMC ने दोनों नेताओं के विवादित बयानों से स्पष्ट रूप से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा कि कोलकाता गैंगरेप जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जिम्मेदार और संवेदनशील रुख अपनाना जरूरी है।

गौरतलब है कि इससे पहले TMC विधायक मदन मित्रा ने भी इस केस को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि “अगर वो लड़की वहां नहीं जाती, तो ये घटना नहीं होती।” इस बयान की भी व्यापक आलोचना हुई थी।

अब जबकि पार्टी के भीतर ही तीखा टकराव देखने को मिल रहा है, TMC नेतृत्व दबाव में है कि वह इन बयानों को संभालते हुए अपनी छवि को नुकसान से कैसे बचाए।

एशिया कप भारत में, लेकिन पाकिस्तान खेलेगा न्यूट्रल वेन्यू पर; भारत भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया था

यह फोटो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक के बीच खेले गए मैच की है। पाकिस्तान में हुए इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल (UAE) में खेले गए थे।

  • एशिया कप 10 सितंबर से भारत में, पाकिस्तान के मैच UAE जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर

  • भारत ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाकर खेलने से किया था इनकार

  • भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार जीता एशिया कप

एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में किया जाएगा और यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि पाकिस्तान की टीम भारत आकर नहीं खेलेगी। इसके बजाय पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इस हाइब्रिड मॉडल के तहत UAE को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यह जानकारी क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट से सामने आई है। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट्स में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है। फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारत के सभी मैच UAE में आयोजित किए गए थे।

भारत का एशिया कप में दबदबा
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह टूर्नामेंट 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने इस प्रतियोगिता पर सबसे अधिक 8 बार कब्जा जमाया है।
वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों का असर क्रिकेट पर लगातार पड़ता रहा है। ऐसे में एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल एक बार फिर चर्चा में है।

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में हिंदी अनिवार्यता का फैसला वापस लिया, नई समिति देगी अंतिम सिफारिश

महाराष्ट्र CM और दोनों डिप्टी सीएम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाषा नीति विवाद पर बात की।

  • तीन भाषा नीति पर जारी 16 और 17 अप्रैल के आदेश रद्द

  • पहले कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाया गया था

  • अब कमेटी की रिपोर्ट के बाद होगा अंतिम निर्णय

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। सरकार ने 16 और 17 अप्रैल को तीन भाषा नीति से जुड़े जो आदेश जारी किए थे, उन्हें अब रद्द कर दिया गया है।

राज्य में इस फैसले का शिक्षकों, क्षेत्रीय संगठनों और विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया था। इसे क्षेत्रीय भाषाओं के खिलाफ और भाषा थोपने की कोशिश बताया गया।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। CM फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर शिक्षाविद नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है। समिति की सिफारिशों के बाद ही हिंदी की स्थिति पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

क्या था पहले का फैसला?
16 अप्रैल को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पहली से पाँचवीं तक की कक्षाओं में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बना दिया था। छात्रों को तीसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़ना जरूरी किया गया था।

हालांकि विरोध के बाद 17 जून को सरकार ने संशोधन कर यह स्पष्ट किया था कि हिंदी के अलावा छात्र कोई भी भारतीय भाषा तीसरी भाषा के तौर पर चुन सकते हैं। अब दोनों आदेश पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं।

यह कदम क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने और मातृभाषा को प्राथमिकता देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट मार गिराया; पायलट की मौत, 7 मिसाइलें भी तबाह

रुसी हमलों में कई घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

  • रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं, 475 हमले नाकाम

  • यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट गिरा, पायलट मक्सिम की मौत

  • युद्ध में अब तक 2.5 लाख रूसी और 60-100 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में रूस ने कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। रूसी हमले में M/KN-23 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।

यूक्रेनी वायुसेना ने इस हमले का जबरदस्त जवाब देते हुए 475 से अधिक मिसाइल और ड्रोन हमले विफल कर दिए। हालांकि एक मिसाइल ने यूक्रेन के एक F-16 फाइटर जेट को निशाना बना दिया, जिसमें पायलट मक्सिम की मौत हो गई।

यह हमला यूक्रेन के लिए सामरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से बड़ा नुकसान साबित हुआ है, क्योंकि F-16 जैसे एडवांस लड़ाकू विमान को खोना भारी पड़ सकता है।

युद्ध में भारी जानमाल का नुकसान
अमेरिका स्थित Center for Strategic and International Studies (CSIS) की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में लगभग 2.5 लाख रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि 9.5 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं।

वहीं यूक्रेन की ओर से 60,000 से 1,00,000 के बीच सैनिकों की मौत हुई है और 4 लाख से अधिक घायल हो चुके हैं।

इस युद्ध ने दोनों देशों को सैन्य, आर्थिक और सामाजिक रूप से गहरे नुकसान पहुंचाया है और फिलहाल इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
61 %
4kmh
100 %
Tue
33 °
Wed
38 °
Thu
29 °
Fri
37 °
Sat
38 °
Video thumbnail
सबका ध्यान Uddhav-Raj Thackeray पर था इधर भड़के Nitin Gadkari ने किया बड़ा खुलासा, सब हैरान !
13:00
Video thumbnail
मंच से भड़के Amit Shah ने एक झटके में कांग्रेस को दिखा दिया आईना ! Amit Shah On Congress
08:40
Video thumbnail
उधर एक साथ आए उद्धव-राज ठाकरे इधर मंच से Nitin Gadkari ने बोली ऐसी बात सुन दंग रह जायेंगे सब!
09:28
Video thumbnail
Ghana में अचानक Modi को सनातनी रूप में मिला ऐसा तगड़ा स्वागत, देखती रह गई दुनिया !
09:15
Video thumbnail
मंच पर Rekha Gupta ने अचानक बोली ऐसी बात खड़े होकर फायरब्रांड सुधांशु त्रिवेदी ने दिया करारा जवाब !
11:15
Video thumbnail
पत्रकार अपूर्वा चौधरी से पुलिस ने की बदसलूकी, पत्रकार ही सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या?
26:47
Video thumbnail
पत्रकार अपूर्वा चौधरी पर अत्याचार - क्या बोले आनंद चौधरी, " देश का चौथा स्तम्भ सुरक्षित नहीं... "
01:56
Video thumbnail
UP में सीएम योगी के सामने राष्ट्रपति मुर्मू ने कर दिया बहुत बड़ा ऐलान !
12:43
Video thumbnail
पहली बार दिखा Sudhanshu Trivedi का इतना रौद्र रूप ! एक एक कर विपक्षियों को धो डाला !
22:01
Video thumbnail
अंतरिक्ष से शुभांशु ने कह दी ऐसी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM Modi !
08:26

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related