मुकेश अंबानी को एक बार फिर मिली जान से मारने धमकी, 400 करोड़ की फिरौती न देने पर नतीजा भुगतने की दी गई चेतावनी।

0
450

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. अंबानी की कंपनी की आईडी पर ई-मेल भेजा गया है.  ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. बता दे कि धमकी देने वाले ने अपना नाम शादाब खान बताया है. 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच भेजे गए ईमेल और पैसे की मांग को नजरअंदाज करने पर अंबानी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी इस नए मेल में दी गई है.

क्या है पूरी खबर

बता दे आपको दिग्गज कारोबारी और रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने अब 400 करोड़ रुपये की मांग की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच भेजे दो धमकी भरे ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि 26 अक्टूबर और एक नंवबर के बीच दो धमकी भरे ईमेल मिले है. इसमें धमकी देने वाले ने 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी. वहीं बाद में कीमत बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी थी. साथ ही रुपये ना देने पर मुकेश अंबानी को गोली मारने की बात भी कही थी। फिर जब तीसरी बार ईमेल किया गया तो उसमें कीमत को बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये की मांग की। वही मुकेश अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए तीसरे ईमेल में लिखा था कि आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते है. इस बार यह कीमत 400 करोड़ रुपये है और पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती है। एक के बाद एक लगातार तीसरी बार मिली धमकी के बाद पुलिस ने भी मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि जिस मेल आईडी के जरिए मुकेश अंबानी को धमकी दी जा रही है, वह किसी शादाब खान नाम के व्यक्ति की है और यह मेल बेल्जियम से आए हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

बीते साल भी मिली थी मुकेश अंबानी को धमकी

बता दें कि ये कोई पहला धमकी नही है पिछले साल भी मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी मिली है । इससे पहले, बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को तभी पकड़ लिया था. इसी तरह अब एक बार फिर से अंबानी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुलिस आरोपी की जांच पड़ताल में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here