AIN NEWS 1Mumbai Jalna Vande Bharat Express मुंबई: भारत देश की हाई स्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में वैसे तो धूम्रपान करना पूरी तरह से निषेध है, लेकिन फिर भी कुछ यात्री अपनी हरकत से बिलकुल भी बाज नहीं आते। ऐसा ही एक नजारा मुंबई और जालना के बीच में ही दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में अब देखने को मिला है, जहां एक ट्रेन के यात्री को फुल स्पीड से दौड़ रही इस ट्रेन में सिगरेट की ऐसी तलब लगी। के उससे रहा नही गया। हालांकि, उसे यह अच्छे से पता था कि यह एक बहुत ही अत्याधुनिक ट्रेन है। इसमें सिगरेट पीने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। लेकिन, इसके बावजूद भी वह अपनी तलब को मिटाने के लिए इस ट्रेन के शौचालय में धुम्रपान का जुगाड़ कर लिया। उसने शौचालय में ही अपनी सिगरेट को सुलगा दिया , जिससे इस पूरी तरह से पैक ट्रेन में ही धुआं भरने लगा, जिसके कारण काफ़ी तेज आवाज में इस गाड़ी के सायरन बजने लगे। इससे पूरी ट्रेन में ही अफरा-तफरी मच गई और फिर गाड़ी को वही रोकना पड़ा।