AIN NEWS 1 नई दिल्ली: जैसा कि आप जानते हैं भारतीय जनता पार्टी के 195 सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जिसके बाद जयंत चौधरी ने भी एनडीए में शामिल होने का अपना ऐलान कर दिया। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस बाबत मुलाकात की। इस दौरान मुलाकात के बाद से जयंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA पूरी तरह से तैयार है।यहां हम आपको बता दें कि पिछले दिनों जयंत चौधरी ने I N D I A गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए गए थे कि वह अब एनडीए में जल्द ही शामिल हो जाएंगे। हलाकि उन्होंने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया था। वह अभी तक मीडिया से बात करते हुए भी यही कहते थे कि अभी हम इसपर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्यसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में उनके सभी विधायकों ने भी बीजेपी उम्मीदवार को ही वोट किया था।
यहां पर जान ले पश्चिमी यूपी का आख़िर क्या है सियासी गणित?
श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है!
श्री @AmitShah जी और श्री @JPNadda जी से भेंट कर #NDA में शामिल होने का निर्णय लिया।
विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है! https://t.co/VJZI0GcZM0
— Jayant Singh (@jayantrld) March 2, 2024
यहां हम आपको बता दें पश्चिमी यूपी में सभी किसान, जाट और मुस्लिम वोट बैंक काफी ज्यादा है। यहां लोकसभा की कुल 27 सीटें भी हैं, जिसमें 2019 के चुनाव में तो आरएलडी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी लेकिन बीजेपी ने यहां पर 19 सीटों पर जीत पाई थी। सपा और बसपा के खाते में भी 4-4 सीटें आई थीं। अगर 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस दौरान भी आरएलडी को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी।