Photo अजब गज़ब: पहली बार आए पीरियड्स, लड़की के पापा-मम्मी ने मनाया जश्न ,केक काटा!

0
488

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है मासिक धर्म यानी के लड़कियों को होने वाले पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो किसी भी महिला के शरीर में हर महीने ही होती है।

अक्सर इस मुद्दे पर बात करते हीं लोगों की मानसिकता, रूढ़िवादी सोच सामने आ जाती है।

एक तरफ तो इस मुद्दे पर लोग आज भी खुलकर बात करने से काफ़ी हिचकिचाते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक उत्तराखंड के रहने वाले परिवार ने अपनी ही बेटी के फर्स्ट पीरियड्स पर अपने सभी सगे संबंधियों को पार्टी देकर काफ़ी हैरान कर दिया है।

अभी हाल ही में उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले ही जितेंद्र भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ इस प्रकार की तस्वीरें शेयर की हैं।

जहां इस पोस्ट को शेयर करते हुए जितेंद्र भट्ट ने साफ़ साफ़ लिखा, “बेटी बड़ी हो गई। बेटी रागिनी को पीरियड्स शुरू होने की खुशी को आज उत्सव की तरह मनाया।

हैप्पी पीरियड्स रागिनी।” जितेंद्र का यह पूरा पोस्ट ही सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनके इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी बेटी कीकुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो भी अपनी बेटी के इस पीरियड्स आने की खुशी में पार्टी देते हुए नजर आ रहे हैं।

जान ले 17 जुलाई को जितेंद्र ने बेटी के पहले मासिक धर्म पर यह पार्टी आयोजित की और सभी के साथ मे केक काटकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं इस मौके पर उनके कई मेहमान भी इसमें शामिल हुए।

जितेंद्र ने इसके लिए पीरियड थीम पर ही बेटी का केक भी डिजाइन करवाया था। इस केक का कलर भी वाइट और रेड रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here