गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार।

0
612

बता दें कि गाजियाबाद जिला पुलिस ने यहां देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोपी में सचिन शर्मा और उसके प्रबंधक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बता दे कि यह होटल इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में स्थित है. जहां पुलिस ने होटल में आए तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पांच महिलाओं को भी बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है साथ ही कुछ आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की है।

 पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने दी जानकारी

सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल मालिक सचिन शर्मा और प्रबंधक अमित कुमार के अलावा पुलिस ने शुक्रवार रात को मिली खुफिया सूचना के बाद मारे गए छापे के दौरान होटल से तीन ग्राहको को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की पांच महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है और कुछ आपत्तिजनक  सामान बरामद किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल का रजिस्टर और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। शर्मा ने दो साल पहले यह होटल किराये पर लिया था। पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गई महिलाओं ने बताया है कि उन्हें शर्मा और कुमार ने देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर किया करते थे और आये दिन यहां पर देह व्यापार किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here