राजा रघुवंशी हत्याकांड में तेजी से जांच आगे बढ़ रही है। मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने फिलहाल 8 दिन की हिरासत को मंजूरी दी है।
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि सोनम को मंगलवार, 10 जून 2025 की आधी रात को शिलांग लाया गया। वहीं, बाकी आरोपी बुधवार, 11 जून 2025 को ट्रांजिट रिमांड के जरिए शिलांग पहुंचे।
अब पुलिस सभी आरोपियों से एक साथ पूछताछ करेगी और हत्या की साजिश, प्लानिंग, और घटनाक्रम को विस्तार से जानने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
In a shocking turn in the Raja Raghuvanshi murder case, the Shillong court has sent Sonam Raghuvanshi and four co-accused to 8-day police custody. The murder, which took place during the couple’s honeymoon in Meghalaya, is being thoroughly investigated by the authorities. With Sonam’s arrest and detailed police interrogation ahead, this high-profile crime case may soon reveal deep-rooted motives and planning. This Meghalaya crime news has gripped national attention as police dig deeper into the murder conspiracy.