AIN NEWS 1 Ram Mandir Inauguration: जैसा कि आप सभी जानते है अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अब नज़दीक आ रही है, लेकीन इसे लेकर बयानबाजी भी काफ़ी तेज हो गई है. इस सब के बीच अक्सर ही अपने दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) ने अब एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर चारो तरफ चर्चा तेज हो गई है. सपा सांसद ने अपने इस बयान में कहा है कि जिस ‘दिन राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य उद्घाटन होगा उस दिन मैं अल्लाह से अपनी बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के वापस मिलने की दुआ करूंगा, उन्होंने कहा कि हमारी इस मस्जिद को ताकत के बल पर गिरा दिया गया है.’ यहां हम आपको बता दें शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल सीट से ही सांसद हैं. 22 जनवरी को ही राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लाखों करोड़ों लोगों के भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी सुनिश्चित हुई है. इस अवसर पर अयोध्या नगरी में एक बहुत ही भव्य समारोह होगा. इन सपा सांसद से जब राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस समारोह में बिल्कुल भी नहीं जाएँगे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस दिन मंदिर का उद्घाटन होगा उस दिन वो अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआं करेंगे.
उन्होने कहा ‘ताकत के बल पर मस्जिद को तोड़ दिया’
सपा सांसद ने अपने बयान में कहा, ‘दुनिया के अंदर सभी धर्मों के लोग मौजूद हैं लेकिन, अभी तक ऐसा काम नहीं हुआ कि इस तरह से किसी मस्जिद को तोड़ कर या ख़त्म करके उसके बाद उसकी जगह पर मस्जिद ही नहीं रखी जाए बल्कि उस पर किसी का मंदिर बना दिया जाए, आख़िर ये कौन सी इंसानियत है, बल्कि ये तो इंसानियत की रवायत के खिलाफ है. यह धर्म के भी खिलाफ है और संविधान के भी खिलाफ है.’ उन्होंने कहा कि ताक़त के बल पर हमारी मस्जिद को खत्म कर दिया गया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा,मेरी मस्जिद को सबने मिलकर ही खत्म कर दिया. ताकत के बल पर हमारी मस्जिद को शहीद कर दी गई और अब उस पर मंदिर भी बनाया जा रहा है, कोर्ट से हमारी उम्मीद के खिलाफ ही फैसला हुआ. मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि हमारी बाबरी मस्जिद हमें एक दिन वापस मिल जाए.