Ramlalla: (अयोध्या ) रामलला ने झपकाईं अपनी पलकें? देखे वायरल वीडियो!

0
1319

AIN NEWS 1Ramlalla: जैसा कि आप सभी जानते है अयोध्या के राम मंदिर में अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. हजारों की संख्या में वीवीआईपी इस कार्यक्रम में शरीक भी हुए, जबकि पूरे देश-दुनिया में करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आनंद भी उठाया. वहीं, रात के वक्त पूरे देश ने ही दीवाली मनाई. लेकीन अब सोशल मीडिया पर रामलला की प्रतिमा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते हुए नजर आए. यह वीडियो देखकर सभी रामभक्त भाव-विभोर हैं और वे लगातार जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

 

यहां हम आपको बता दें कि राम मंदिर में काफ़ी आकर्षण का केंद्र रामलला की 51 इंच की एक मूर्ति है, जो बेहद ही मनमोहक है. इस मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर चारों और छा चुकी है. हर कोई अब अपनी प्रोफाइल से लेकर स्टेटस और रील्स तक में रामलला की इस मूर्ति की तस्वीर को काफ़ी ज्यादा शेयर कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर रामलला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते नजर आए.

इस पर लोगों ने किए अलग अलग कमेंट

यहां हम आपको बता दें रामलला का यह रूप देखकर हर कोई काफ़ी ज्यादा हैरान रह गया है. अब यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वे इस वीडियो को देखकर पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो में हमारे रामलला बेहद ही मासूम और पहले से ज्यादा दिव्य लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. वहीं, एक अन्य यूजर ने इसपर लिखा कि जिसने भी यह किया, उसे कोटि-कोटि धन्यवाद. मैं इस विडियो के लिए तैयार ही नहीं था. मेरा दिल बुरी तरह से धड़कने लगा. यूं लगा कि हमारे रामलला जीवंत हो गए हैं.

अब जान ले क्या वाकई रामलला ने झपकाईं पलकें?

अब यहां पर सवाल उठता है कि रामलला ने क्या वाकई इस तरह पलकें झपकाई हैं? तो आइए आपको इसकी सचाईं से रूबरू कराते हैं. दरअसल, यह वीडियो एआई की मदद से ही बनाया गया है, लेकिन यह काम इतनी ज्यादा सफाई से किया गया कि मूर्ति एकदम से ही जीवंत लग रही है और हर कोई इसे पहली नजर में वास्तविक ही मान रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here