Rishikesh: पांच दिन पहले गंगा में डूबे नोएडा के युवक और पीलीभीत की युवती के शव हुए बरामद, ग्रुप के साथ मे आए थे घूमने?

0
775

AIN NEWS 1Rishikesh: पौड़ी गढ़वाल जिले के ही थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबे हुए साहिल गुप्ता (25) और नेहा (29) का शव टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ टीम ने साहिल का यह शव पशुलोक बैराज से बरामद किया। जबकि उन्होने नेहा का शव जानकी पुल परमार्थ घाट के पास से ही बरामद किया है। इसके परिजनों ने शव की शिनाख्त भी की है। एसडीआरएफ ने इस शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।बता दें कि कुल आठ लोगों का यह ग्रुप दो दिन पहले ही ऋषिकेश आया हुआ था। रविवार को यह ग्रुप स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पहुंच गया था। यहां पर ये सभी लोग मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए साथ मे उतर गए। लेकीन नहाते समय गंगा में गहराई का अंदाजा सही नहीं होने से वह उसमे डूबने लगे।

काफ़ी तेज लहरों के बीच एक युवती समेत दो पर्यटक अचानक गायब हो गए। इस दौरान इन पर्यटकों को डूबते हुए देख राफ्टिंग गाइड उनको बचाने के लिए गंगा में कूद भी गए। इन राफ्टिंग गाइड ने दो पर्यटकों को बचा भी लिया और चार पर्यटक खुद ही गंगा की लहरों से किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। जबकि नेहा और साहिल का कुछ भी पता नहीं लग पाया था। पुलिस ने बताया कि नेहा एसबीआई बैंक में कार्यरत थी, जबकि साहिल अभी छात्र था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here