AIN NEWS 1 | कोई महिला अपने जीवन काल में कितनी बार प्रेग्नेंट हो सकती है? 5-10-15? आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला अपने जीवन काल में 27 बार प्रेग्नेंट हुई और कुल मिलाकर 69 बच्चों को जन्म दिया. आप हैरान हो रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो वो भी हम आपको बता ही देते हैं.ये पूरा मामला रूस का है और 18वीं शताब्दी का है. जहां वेलेंतीना वासिल्येव नाम की महिला ने अपनी जिंदगी में 69 बच्चों को पैदा किया. इस दौरान वो 27 बार प्रेग्नेंट हुई, जिसमें 16 बार जुड़वा बच्चे पैदा हुए, सात बार तीन तीन बच्चे पैदा हुए और चार बार चार-चार बच्चे.वेलेंतीना की गोद को दुनिया की सबसे उर्वर गोद होने का गौरव प्राप्त है. ये बच्चे 40 साल के फर्टाइल सर्कल में पैदा हुए, जो कि बड़ा रिकॉर्ड है. इनमें से जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी, इसके बाद भी कुल मिलाकर 67 बच्चे जिंदा रहे.वेलेंतीना वासिल्येव के पति का नाम फ्योडोर वासिल्येव था. वो रूस के एक किसान थे. फ्योडोर ने दूसरी शादी भी की थी और दूसरी पत्नी से उन्हें 18 बच्चे पैदा हुए. जिसमें से 6 बार जुड़वा और दो बार तीन-तीन बच्चे पैदा हुए.फ्योडोर के कुल मिलाकर 87 बच्चे हुए, जिसमें से 85 पूरी तरह से जीवित रहे. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है. हैरानी की बात ये है कि उस समय मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की नहीं की थी, इसके बावजूद इतने बच्चे पैदा कर पाना किसी चमत्कार से कम नहीं.
रूस: 40 साल में 69 बच्चों का जन्म, सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉड कोई महिला अपने जीवन काल में कितनी बार प्रेग्नेंट हो सकती है? 5-10-15? आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला अपने जीवन काल में 27 बार प्रेग्नेंट हुई और कुल मिलाकर 69 बच्चों को जन्म दिया. आप हैरान हो रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो वो भी हम आपको बता ही देते हैं. वेलेंतीना वासिल्येव नाम की महिला ने अपनी जिंदगी में 69 बच्चों को पैदा किया. इस दौरान वो 27 बार प्रेग्नेंट हुई, जिसमें 16 बार जुड़वा बच्चे पैदा हुए, सात बार तीन तीन बच्चे पैदा हुए और चार बार चार-चार बच्चे.