यूपी के गाजियाबाद में एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास लुटेरों के हमले में घायल हुई इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति की इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई. बता दे कि शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन लूटने के लिए उसे ऑटो से खींचने का प्रयास किया था. जिससे सड़क पर गिर जाने से उसके सिर की हड्डी टूट गई थी. डॉक्टरों ने उसका आपरेशन किया था. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. 48 घंटे चले इलाज के बाद रविवार रात सात बजकर 40 मिनट पर उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आपको बता दे युवती नाम कीर्ति बताया जा रहा है वो हापुड़ के पन्नापुरी निवासी रविंद्र की बेटी और गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की होनहार छात्रा के साथ ये घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई थी वो अपनी सहेली दीक्षा के साथ घर जा रही थी तभी हाईटेक कॉलेज के सामने अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मारा.
कीर्ति के विरोध पर बाइक पर पीछे बैठे जितेंद्र ने उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींच दिया यऔर मोबाइल लूट के बाद दोनों फरार हो गए। सीधे सड़क पर सिर लगने से कीर्ति के ब्रेन में फ्रैक्चर हो गया था। कीर्ति की एक सर्जरी की गई थी। तभी से वह कोमा में थी। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। रविवार को उसका रक्तचाप ऊपर-नीचे होता रहा और आक्सीजन का स्तर भी कम होता चला गया। चिकित्सकों का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। सिर में घातक चोट लगने के कारण कीर्ति ने रात को दम तोड़ दिया। डीसीपी विवेक का कहना है कि छात्रा की मौत के बाद मामले को लूट के दौरान हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।