गर्मी जा रही है सर्दी आ रही है इस तरह मिलेगा 24 घंटे नल से गर्म पानी, गीजर लगाने की भी नहीं कोई जरूरत?

जैसा कि हम सभी जानते है गर्मी का मौसम अब जाने लगा है, और अब कूलर, AC की सभी घरों में ज़रूरत खत्म हो गई है.

0
444

AIN NEWS 1 hot water without electricity: जैसा कि हम सभी जानते है गर्मी का मौसम अब जाने लगा है, और अब कूलर, AC की सभी घरों में ज़रूरत खत्म हो गई है. अब पंखे से ही रात और दिन में भी काम चल जा रहा है. लेकिन अब ज्यादातर लोगों को गीज़र की ज़रूरत भी पड़ने लगी है. खासतौर पर यह सुबह के समय में ठंडे पानी से अब नहीं नहाया जाता है, इसलिए अब लोगों के घरों में गीज़र काफ़ी चलने लगा है. लेकिन आप जानते हैं गीज़र बिजली की काफी ज्यादा खपत करता है. ऐसे में कुछ लोग तो कुछ किफायत से गीज़र चलाते हैं, लेकिन कई घरों में ज़्यादा लोग होने के कारण यह गीज़र लंबे समय तक ऑन रखना पड़ता है. मगर आज हम आपको एक ऐसे अनोखे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको बिना बिजली के ही 24 घंटे गर्म पानी मिल जाएगा.

जान ले ये कैसे हो सकता है

दरअसल यहां हम जो बात कर रहे हैं वो कर रहे हैं सोलर वाटर हीटर की. यह Solar Water Heater को आप अपने घर पर लगा सकते है तो उसके बाद बिना बिजली के ही आप आराम से गर्मा-गर्म पानी का पूरी तरह से ही इस्तेमाल कर सकंगे. इसमें अच्छी बात ये है कि इससे बिजली के साथ-साथ आपकी सिलेंडर की गैस भी काफ़ी ज्यादा बचेगी.अब बता दें सोलर वाटर हीटर जैसा कि नाम से ही पता चल जा रहा है, यह सूरज की रोशनी से ही चलता है. इसमें एक स्टोरेज टैंक मौजूद होता है और साथ ही इसमें सोलर कलेक्टर्स भी लगा रहता है. यह सोलर कलेक्टर पानी को गर्म करने का काम करता है और वाटर टैंक इस पानी को लंबे टाइम के लिए स्टोर करने का काम भी करता है.यह सोलर वाटर हीटर इसलिए भी बहुत ही ज्यादा काम का होता है क्योंकि इसके लिए आपको गीज़र की तरह दीवार कही भी अपने घर में तोड़फोड़ नहीं करवानी होती है. इसके अलावा इससे आपका बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा और आपकी गैस भी नहीं खर्च करनी पड़ेगी. सभी ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से ही अलग-अलग कपैसिटी के साथ इसे आसानी से खरीद सकते हैं.यह सोलर वाटर हीटर को बाज़ार या फिर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से भी काफ़ी आसानी से खरीदा जा सकता है. यहां आपकों बता दें इंडिया मार्ट पर लिस्ट किए गए सोलर वाटर को ग्राहक क़रीब 18000 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि ये 18000 रुपये आपकों 100 लीटर की कपैसिटी के साथ मिलता है. बता दें कि बाज़ार में Havells, V guard जैसी काफ़ी ज्यादा पॉपुलर ब्रांड के सोलर हीटर शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here