AIN NEWS 1 मोदीनगर: निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव सारा में एक तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे को प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही यहां पर प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी किए गए थे, लेकिन कब्जेधारियों ने अपना कब्जा हटाने की जरूरत ही नहीं समझी।
इसके बाद टीम ने अवैध निर्माण को बुल्डोजर से किया ध्वस्त
इसलिए मंगलवार को ही एसडीएम मोदीनगर भारी पुलिस बल के साथ इस गांव में पहुंचे और इस अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया। इस ध्वस्तीकरण के दौरान इस गांव में किसी भी प्रकार से हंगामे की स्थिति ना बने, इसको देखते हुए ही यहां पर पुलिस बल यहां रातभर ही तैनात रहा। गांव सारा में एक तालाब है। यहां पर रातों-रात ही कुछ लोगों ने अवैध तरीके से एक मदरसे का निर्माण करा दिया।
यहां पर शादी समारोह के आयोजन भी आसानी से किये जाने लगे। गांव के ही एक डीके शर्मा व हिंदू संगठन के कई सारे पदाधिकारी ने इसके विरोध में लगे हुए थे। लगातार ही इसपर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी। इसके लिए डीएम समेत कई प्रशासन के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई। इसी दौरान 30 नवंबर को ही गांव के लोगों ने ही तहसील पर काफ़ी जोरदार हंगामा किया।
गांव के लोगो ने इस मदरसे में हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी दी थी चेतावनी
इस पूरे प्रकरण में चेतावनी दी गई कि यदि इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस मदरसे में हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कराया जाएगा। प्रशासन ने इसपर पूरी तरह से गंभीरता बरतते हुए चार दिसंबर को इसकी पैमाइश की। और सभी कब्जेधारी को इसके लिए नोटिस देते हुए इस अवैध निर्माण हटाने के आदेश भी जारी किये, लेकिन यह कब्जा नहीं हटाया गया।
इस पर भी पुलिस-प्रशासन की टीम मंगलवार को काफ़ी हरकत में आई। दोपहर के समय में ही टीम सारा गांव में पहुंचीं और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया। इस पूरे मामले में एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय ने बताया कि तालाब की जमीन पर हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है। इस पर 1.93 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। तालाब की जमीन पर किसी भी सूरत में किसी तरह का भी कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।