प्रीमियम कोच में न के बराबर चढ़ रहे यात्री, 21 अक्टूबर से चल रही ट्रेन।

0
412

देश की पहली रीजनल रैपिड रेल नमो भारत की शुरुआत हो चुकी है और काफी लोग इसमें सफर भी कर चूके है लेकिन रैपिड रेल में दिन पर दिन यात्रियों की सख्या बढ़ने के वजाय कम होती जा रही है शुरुआती में 10 दस यात्रियों का रिकोर्ड था लेकिन अब दस हजार से पांच हजार पर सिमट गई है। बता दे अपको शुरुआत के पहले दो दिन 10 हजार यात्रियों ने नमो भारत ट्रेन में सफर किया था। और वही प्रीमियम कोच में यात्रियों की संख्या स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले काफी कम है.  बता दे 21 अक्टूबर से साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरु किया गया था और वही 17 किलोमीटर की दूरी के संचालन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन है. 6 कोच की नमो भारत ट्रेन संचालन  के दौरान महिलाओं की कोच सहित तीन कोच एकदम खाली दिखा जबकि कुछ में यात्री बैठे मिले और साथ ही बता दे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो प्रीमियम कोच में पांच से छह यात्री ही बाहर निकल रहे थे और यही हाल बाकी के स्टेशनो का भी रहा बता दे आपको यही हाल दुहाई डिपो से साहिबाबाद की तरफ आने वाले ट्रेन का रहा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here