Ujjain Murder: ‘… वरना वो दोनो मुझे मार देते’ महिला ने की ताबड़तोड फायरिंग पति की मौत, जेठ घायल, अवैध हथियार के साथ थाने पहुंची महिला?

0
1121

AIN NEWS 1 MP News Ujjain Murder: उज्जैन जिले के ही इंगोरिया में एक महिला ने ही इस नए साल पर अपनें पति के खिलाफ मे बंदूक उठा ली. उसने उससे ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसके पति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका जेठ भी इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल है. इस महिला को इंगोरिया थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला ने इस पूरी घटना को लेकर के कई सारे सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं. उसने बताया है कि नए साल के जश्न में डूबे हुए मृत पति ने शराब पी थी जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ था.इस पूरे मामले में बड़नगर एसडीओ महेंद्र सिंह परमार ने भी बताया कि इंगोरिया में रहने वाले राधेश्याम कुमारिया का परिवार खेती बाड़ी पर ही निर्भर है. आज सुबह ही राधेश्याम कुमारिया के घर पर उनकी पत्नी सविता ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में ही राधेश्याम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके बड़े भाई धीरज को भी गोली लगी. वह गंभीर रूप से घायल धीरज को इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में महिला सविता के खिलाफ मे हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर लिया गया है.

इस पूरी वारदात को अवैध हथियार से ही अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया है. इस घटना से पूरे इलाके में ही सनसनी फैल गई.

इस पूरे प्रकरण में चरित्र शंका और शराब ही बनी हत्या का कारण

पुलिस ने इस मामले में बताया कि सविता ने ही इस दौरान बातचीत में जानकारी दी है कि राधेश्याम शराब पीने का आदि हो गया था और अपनी शराब की लत की वजह से ही वह अपनी जमीन भी बेचना चाहता था. वह सविता पर कई बार उसके चरित्र को लेकर भी आरोप लगाता रहता था. इसी के चलते ही उनके बीच में पारिवारिक विवाद काफ़ी समय से चल रहा पुलिस के मुताबिक सविता के तीन बच्चे हैं और उनका विवाह भी राधेश्याम की हरकत की वजह से ही नहीं हो पा रहा था, इसलिए उसने यह इतना बड़ा कदम उठा लिया.

इस दौरान सविता बोली- मेरी हत्या कर देते वो

इस हत्या के आरोपी सविता ने यह भी बताया कि राधेश्याम और उनके भाई धीरज उसकी ही हत्या की प्लानिंग भी कर रहे थे. उससे पूर्व में भी उसे इस बात का आभास हुआ था. सविता ने बताया कि यदि वह यह इतना बड़ा कदम नहीं उठाती तो नशे की लत में राधेश्याम और उसका भाई धीरज उसकी ही हत्या कर सकता था.

यहां हम आपको बता दें धीरज ही रखता था अवैध हथियार उसी से हुई पूरी वारदात

इंगोरिया पुलिस से मिली हुई जानकारी के मुताबिक इस आरोपी धीरज ही अवैध हथियार रखने का आदि था. उसे एक महीने पहले भी अवैध रूप से देशी कट्टा रखने के आरोप में ही बड़नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. आरोपी सविता ने भी इस अवैध हथियार से ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया पुलिस के मुताबिक यह हथियार भी धीरज का ही हो सकता है. इसके अलावा यह राधेश्याम का भी निकल सकता है. इस पूरे मामले की जांच हो बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here