AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अब दसवीं और बारहवीं के इस साल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी सीतापुर के महमूदाबाद के सीता इंटर कॉलेज की ही छात्रा हैं. और उनके पिता का सोने-चांदी का काम है. इस स्कूल की पूरानी बात करें तो यहां पर पिछले डेढ़ दशक से ही काफ़ी अच्छा रिजल्ट आ रहा है. इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पहले भी इस स्कूल का नाम कई बार रोशन किया है. इस कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश बाजपेई हैं . जानें इन टॉपर्स में से कोन और किसके कितने अंक आए हैं,
ये देखना तो नीचे दी सूची चेक कर सकते हैं.
प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/600
कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/600
मिस्कत नूर, अयोध्या 587/600
कृष्णा झा, मथुरा 586/600
अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/600
श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/600
आंशिक दुबे, अयोध्या 585/600
सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/600
पीयूष सिंह, जौनपुर 585/600
नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600