AIN NEWS 1UP Weather Live update: उत्तर प्रदेश जैसा कि आप जानते हैं इन दिनो पूरे प्रदेश भर में ही बारिश लगातार चल रही है। ओर कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी मौसम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है। इसी के चलते लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश की राजधानी समेत उसके आसपास के इलाके में भी भी बारिश की संभावना है. लखनऊ, मलिहाबाद, बाराबंकी, मोहनलालगंज और इटौंजा के साथ साथ पश्चिमी तथा पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. वहीं जाने 15 जुलाई को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती में काफी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है 

मौसम विभाग ने ही प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव और बाराबंकी सहित कई सारे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश के कारण यूपी के कई निदियां पूरी तरह उफान पर है. वहीं सरयू का जलस्तर भी काफ़ी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 27 जून से ही सरयू का पानी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल तो हर घंटे ही एक सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया हैं.

जान ले इन जिलों में आज हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश को लेकर अपना अलर्ट जारी किया है. यूपी के ही श्रावस्ती, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर के आसपास के ही जिलों में काफ़ी ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की है.

भारी बारिश के चलते ही यूपी के कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है 

उत्तर प्रदेश के ही बागपत और मुजफ्फरनगर में भी यमुना का पानी आस पास के गांवों में अंदर तक घुस रहा है. बारिश के बीच मौसम विभाग ने भी 50 से अधिक शहरों के लिए वर्षा का अलर्ट भी जारी किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा भी कई जगह मंडरा रहा है.

मौसम विभाग की माने तो आज लखनऊ में होगी भारी बारिश

वैसे तो उत्तर प्रदेश में आज भी बरसात का सिलसिला लगातार ही जारी रहेगा. कहीं- कहीं तो वज्रपात की भी पूरी आशंका है. लखनऊ में 14 जुलाई को भी पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं-कहीं काफ़ी अच्छी बरसात होगी. रात में बारिश होने की भी पूरी संभावना है.

मौसम विभाग का यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी 

वैसे तो उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की अभी व्यापक सक्रियता देखी जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत ही पूर्वांचल के जिलों में भी काफ़ी तेज बरसात का अलर्ट जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मे ही मूसलधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बिजली गरजने के साथ-साथ भारी बारिश की भी आशंका जाहिर की गई है.

अभी भी गाजियाबाद में बांध टूटने के कारण कई गांव जलमग्न

गाजियाबाद में बागपत सीमा के पास ही यमुना नदी की पुश्ता रोड ही टूटकर बह गयी. यमुना का पानी गाजियाबाद की सीमा की ओर काफ़ी तेजी से बढ़ा है. टोनिका सिटी से बांध टूटने के कारण ही इस क्षेत्र के कई गांव तालाब में तब्दील हो गए हैं. पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ की कई टीम मौके पर मौजूद है. वहीं मौके पर पहुंचकर डीएम ने भी निरीक्षण किया.जान ले यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश की पूरी संभावना मौसम विभाग ने अब उत्तर प्रदेश में 13 से 15 जुलाई के बीच काफ़ी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here