उत्तर प्रदेश:( देखे विडियो)नोएडा में एलिवेटेड रोड पर कार रोककर ‘कपल’ ने फायर गन चलाते हुए किया डांस?

0
921

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है आज कल सड़कों पर रील बनाने का फितूर युवाओं के दिमाग में कुछ इस कदर घुस गया है के निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है. वो अक्सर इस तरह की रील बनाने के चक्कर में खुद और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हुए नजर आते हैं. एक ताजा मामला नोएडा के ही एलिवेटेड रोड का सामने आया है. इस सामने आए हुए वीडियो के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर एक कपल हाथ में फायर गन के साथ रोड़ पर ही सेलिब्रेशन और डांस करता दिखाई दे रहा है. इस पूरे 31 सेकेंड के वीडियो में कपल एक गाड़ी के सामने खड़े होकर डांस करता हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है. जिसमे युवती के हाथ में एक फायर गन भी है, जिसमें से कुछ अनार जैसी ही फुलझड़ी निकल रही है. जिसे यह युवती सड़क पर ही चारों ओर घुमाती भी दिख रही है.इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर कई सारे लोग भी गुजर रहे थे. लेकिन, इससे पूरी तरह से बेपरवाह दोनों ही चारों ओर फायर गन को घुमा रहे थे. इस सड़क पर पहले भी कई सारे भीषण हादसे भी हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस प्रकार के वीडियो पर लोगों ने नोएडा पुलिस से इसपर कार्रवाई करने की मांग भी की हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने ट्वीट करके पुलिस से कठौर कार्रवाई करने की मांग की है. यह वीडियो नोएडा के एलिवेटड रोड का ही बताया जा रहा है.

यहां देखिए वीडियो

https://x.com/kavitaChau32946/status/1714612577664426099?s=20

हालांकि, नोएडा पुलिस की तरफ से तो अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल, पुलिस इस वायरल वीडियो और सीसीटीवी की मदद से आरोपी कपल की तलाश भी कर रही है. इससे पहले भी नोएडा में बीच सड़क पर ही मेज रखकर केक काटने का मामला भी सामने आया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here