AIN NEWS 1 : गाजियाबाद में खाकी वर्दी पर फिर लगा दाग इस बार एक सिपाही पर रिश्वत लेने का इल्जाम लगा है. सिपाही का यह रिश्वत लेते हुए वीडियो काफ़ी वायरल हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया और विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
यह पूरा मामला गाजियाबाद के लोहिया नगर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. यहां पर एक भीम नाम के सिपाही पर यह आरोप है कि उसने कुछ रकम रिश्वत के तौर पर ले ली, जिससे जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसे रुपए लेकर अपनी जेब में रखते हुए साफ़ देखा जा सकता है. जब से यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से भीम नाम के इस सिपाही पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ मे विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. यह पूरी बात पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही बताई है.
गाज़ियाबाद में सिपाही भीम सिंह का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल* लोहिया नगर चौकी पर तैनात है सिपाही भीम सिंह* सिहानी गेट थाने में आरोपी सिपाही पर दर्ज हुआ केस pic.twitter.com/8bEZrB4FS6
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 11, 2023
इस दौरान बताया जा रहा है कि इस सिपाही के पास एक व्यक्ति पहुंचा था और उसे कहा भी था कि वह अपने एक भाई को फंसाना चाहता है और इसके लिए ही सिपाही को रकम दी गई. यह पूरी रकम का केवल एडवांस दिया गया और इस सिपाही ने वह अपनी जेब में रख लिया, लेकिन इस दौरान वीडियो भी बना दिया गया है. यह मामला अपने आप में ही पुलिस महकमे की छवि को पूरी तरह से धूमिल कर देने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
छापा मार रही टीम के अफसरों के हाथ लगा पांच लाख रुपये का पैकेट; लिखा था- ‘इंस्पेक्टर तिवारी’ 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है Dhiraj Sahu का खजाना!