देखे Old Age Lion Video: जब झाड़ियों के बीच से निकला ऐसा शेर, जिससे डरने की बजाय लोगों को उसकी हालत पर आ गई दया?

0
769

AIN NEWS 1Old Age Lion Video: : जैसा कि आप सभी जानते है शेर ही जंगल का राजा होता है। उसकी केवल एक दहाड़ सभी जानवरों के बीच मे दहशत फैला देती है। और कोई इंसान भी शेर को दूर से देखते ही अपना रास्ता ही बदल लेता है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि जंगल की दुनिया के बेताज शिकारी का बुढ़ापा आख़िर कैसे गुजरता है? आज कल सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही क्लिप काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर साफ़ नजर आ रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह शेर बूढ़ा है। क्योंकि उसकी हालात ही काफी ज्यादा दयनीय है। जी हां, वह इतना कमजोर दिख रहा है कि आप उसके शरीर की हड्डियां भी साफ-साफ देख सकते हैं।

फिलहाल तो इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि आख़िर यह वीडियो कब और कहां का है। मगर इस चौंकाने वाले वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Gulzar_sahab नाम के ही एक हैंडल से 6 मई को पोस्ट किया गया था, जिसे हमारी खबर लिखे जाने तक ही लगभग 3 लाख 50 हजार से अधिक व्यूज और क़रीब साढ़े पांच हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा भी गया है- बुढ़ापा इंसान का हो या शेर का, जीना दुश्वार कर ही देता है।यह शॉकिंग नजारा ‘जंगल सफारी’ के दौरान फिल्माया गया। हम देख सकते हैं कि एक बेहद ही कमजोर शेर झाड़ियों के बीच से निकल कर कच्चे रास्ते पर आगे बढ़ने लगता है। उसके पीछे कुछ टूरिस्ट जीप में होते हैं, जो इस दुर्लभ लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। शेर की हालात ऐसी होती है कि उसके शरीर की एक एक हड्डियां साफ नजर आने लगती है। जी हां, दूर से वह एक कुत्ते जैसा नजर आता है!इस 25 सेकंड के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खुद से ही प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक सके। एक शख्स ने इसपर लिखा – इनको भी इस उम्र में किसी और के साथ ही की जरूरत होती है। जबकि एक यूजर ने कहा कि यह इसका बुढ़ापा नहीं बल्कि कोई शिकार ही नहीं मिल रहा है। वहीं अन्य ने कहा कि यह बुढ़ापा जिंदगी की सच्चाई है। वैसे कभी आपने शेर को इस हालात में नहीं देखा है? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया लिखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here