(देखे विडियो)फिल्म Animal वाली बॉडी ऐसे ही नहीं बनी, बॉबी देओल ने की थी इसके लिए जीतोड़ मेहनत, वायरल वीडियो देख फैन्स ने भी कहा वाह…

0
944

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: जैसा कि आप जानते है एनिमल फिल्म की पहली झलक के बाद से ही इस फिल्म को लेकर लोगो की एक्साइटमेंट जोरों पर थी लेकीन इसके रिलीज होने के बाद से ही फिल्म लवर्स एनिमल के रंग में ऐसे रंगे हुए नजर आ रहे हैं के मानो इससे अच्छी फ़िल्म कोई नहीं. इसमें खासतौर पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल के सभी फैन्स. इस फ़िल्म में रणबीर तो लीड रोल में थे उनका जलवा तो पूरी फ़िल्म में रहा है लेकिन एक ऐसे कैमियो में बॉबी देओल ने फिल्म में ऐसी जान डाली कि फिल्म के ट्रेलर में तो उन्हें लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया ही अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तब भी लोग इस फिल्म में बॉबी की इस परफॉर्मेंस से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. परफेक्ट बॉडी से लेकर लुक्स तक बॉबी ने काफ़ी ज्यादा रंग जमा दिया. उन्होंने अपने चाहने वाले को दिखा दिया कि उन्हें नया नाम लॉर्ड बॉबी यूं ही नहीं मिला.

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)

फिलहाल तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉबी देओल जमकर पुशअप लगाते दिख रहे हैं. आप इसमें जरा गौर करें तो वो किसी सड़क के किनारे ही दिख रहे हैं और इसके अलावा उन्होंने इसमें कोई जिम वीयर नहीं बल्कि ट्राउजर ही पहना है. ऐसा लग रहा है जैसे कि रणबीर के साथ फाइट सीन से पहले ही बॉडी को सही शेप दिखाने के लिए बॉबी इस दौरान पुशअप लगा रहे हैं. अगर ये उनका ट्रेनिंग वीडियो होता तो वो जिम लुक में नजर आते. हालांकि इस वीडियो के बारे में ज्यादा तो जानकारी नहीं दी गई. हम भी बॉबी का लुक देखकर ही यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह मामला क्या रहा होगा. खैर जो भी हो लोगों को बॉबी की मेहनत और डेडिकेशन इस दौरान खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो को भी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने इसमें लिखा, बॉबी देओल की इतनी बढ़िया बॉडी है लेकिन उन्हे घमंड नहीं है. एक ने लिखा, इतना शानदार कैरेक्टर बिल्डअप किया लेकिन उन्होने जरा में ही खत्म कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here